पटना:-राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में अपराधियों की बहार,गोलियों की बौछार और व्यवसायियों पर कहर के साथ ही महाजंगलराज का हाहाकार है। और ऐसा लग रहा है कि राज्य में अपराध और अपराधियों का ही बोलबाला है। वर्ष 2005 से ही लगातार मुख्यमंत्री लॉ एणड ऑर्डर के मामले पर बैठक पर बैठक कर रहे हैं लेकिन कहीं भी नीतीश कुमार का आर्डर दिख नहीं रहा और ऐसा लग रहा है कि सरकार के लोग पूरी तरह से लाॅ ब्रेक करने वालों के साथ खड़े है।
इन्होंने कहा कि हद तो यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बैठक के दूसरे ही दिन पटना के चिरैयाटांड़ पुल पर एक औरत की आंख में गोली मार दी जाती है और उसकी मौत हो जाती है । अब तक अपराधी का कोई पता नहीं चलता है ,जहां चहुंओर अराजक और डरावना माहौल बन गया है। विधि व्यवस्था समाप्त हो चुकी है।
एजाज ने आगे कहा कि डबल इंजन ट्रेन के चालक के रूप में बैठे मुख्यमंत्री सुस्त, लाचार, बेबस और असहाय है। इस मामले में भाजपा को यह बताना चाहिए की महाजंगलराज के महाराजा मौन क्यों है? क्या सिर्फ सत्ता के लिए ही भाजपा और जदयू ने समझौता किया है । बिहार की जनता के हित जान-माल और सुरक्षा की व्यवस्था मजबूत होगी या अपराध और अपराधियों के रहमो करम पर ही राजकाज चलता रहेगा, क्योंकि सरकार का इकबाल पूरी तरह से समाप्त हो गया है।