बिहार की जनता बड़े बदलाव के लिए तैयार- सारिका पासवान

राजद के प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान मधेपुरा के सिंहेश्वर विधानसभा में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मधेपुरा में हमेशा राजद का झंडा बुलंद रहा है और आगे भी रहेगा मधेपुरा की धरती ने हमेशा से देश के बड़े-बड़े महारथियों का जमानत जब्त कराया है। इस बार विधानसभा चुनाव में न केवल मधेपुरा बल्कि पूरा बिहार हमारे आदरणीय नेता तेजस्वी जी के नेतृत्व में बड़े बदलाव के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता ठगबंधन की डबल इंजन की सरकार से ऊब चुकी है। ठगबंधन की मौजूदा सरकार बिहार की भोली भाली जनता की जान से खिलवाड़ कर रही है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के बजाए, कोरोना टेस्टिंग के नाम पर झूठा आँकड़ा दिखा रही है। कोरोना से संक्रमित मरीजों का सही से इलाज नहीं किया जा रहा है, अस्पताल मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है, ऑक्सीजन की उपलब्धता न के बराबर है, जिसके कारण लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है और लोगों की मौत भी हो रही है

उन्होंने कहा कि अबतक कोरोना से लड़ाई के स्तर पर बिहार सरकार लगातार असफल साबित हुई है। कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट को बढ़ाने के उद्देश्य से झूठी आँकड़ा पेश कर रही है। ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी बिना किसी प्रकार की टेस्टिंग किए ही उनका नाम पोर्टल पर चढ़ा दिया जा रहा है। साथ में उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार को अंदर ही अंदर दीमक की भांति चाटकर खोखला करने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज बिहार में हर जगह लूट-पाट, हत्या, बलात्कार तथा बेरोजगारी आसमान छू रही है। बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, किसानों को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक भ्रष्टाचार को बोलबाला है। ऐसे में हम सभी का यह दायित्व बनता है कि ऐसी झूठ-फरेब के आधार पर निर्मित सरकार को उखाड़ फेकें और अपने जन जन के नेता, गरीबों के मसीहा आदरणीय तेजस्वी जी को अपार बहुमत के साथ बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करें

अंत में बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव ने सारिका पासवान की तारीफ करते हुए कहा कि इनकी पार्टी के प्रति समर्पण और अपने क्षेत्र में सक्रियता से सिंहेश्वर विधानसभा को काफी मजबूती मिल रही है। सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी कार्यकर्ताओं से सीधे संपर्क कर हर छोटे-बड़े मुद्दों पर विचार व्यक्त कर रहीं है, जिससे कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। वहीं बैठक के दौरान उपस्थित पंचायत अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं ने सारिक पासवान से अपने विधानसभा से प्रत्याशी बनने का आग्रह किया और प्रखंड अध्यक्ष से इनकी उम्मीदवारी की माँग की। इस अवसर पर गोसाई ठाकुर, संतोष यादव, शेखर गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार यादव, डॉ. इरफान आलम, राजू पासवान, जवाहर झा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *