पटना :- 1 मार्च को पटना में राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन नंदनी एजुकेशनल ट्रस्ट एवं अरनव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के संयुक्त बैनर तले आगामी 1 मार्च 2020 रविवार की दोपहर 2:00 बजे पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र सभागार गांधी मैदान में राष्ट्रीय सेमिनार सह युवा कर्म कौशल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.
इसमें बतौर विशिष्ट अतिथि एटीएस डीआईजी श्री विकास वैभव जी उपस्थित रहेंगे इस आशय की जानकारी आज राजधानी पटना में आयोजित प्रेसवार्ता में संगठन के प्रमुख इंजीनियर कुमार राहुल विकास शाही अनूप नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से दी इस अवसर पर विकास शाही ने बताया कि पहली बार राजधानी पटना में आयोजित हो रहे इस तरह के कार्यक्रम में ऐसे व्यक्तियों को आर्थिक रूप से भी सम्मानित किया जाएगा जो समाज के लिए निस्वार्थ भावना से काम कर रहे हैं.
इंजीनियर कुमार राहुल ने बताया कि इस समारोह में अतिथि के रूप में वेद और कुरान के ज्ञाता गुरु डॉक्टर एम रहमान गंगा बचाओ अभियान के प्रमुख विकास चंद्र गुड्डू बाबा बेगूसराय के समाजसेवी रजनीकांत पाठक बिहार युथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बबलू डॉ अनंत आशुतोष अभिषेक कुमार कृषि उत्प्रेरक संजीव श्रीवास्तव उत्प्रेरक धनंजय कुमार सिन्हा जमुई के युवा उत्प्रेरक विनोद कुमार दास कामायनी स्वामी सिवान की डॉक्टर सुजाता संबरूई समाजसेवी चिकित्सक डॉ विजय राज सिंह नंदनी एजुकेशनल ट्रस्ट के अनुज कुमार सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे.
इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में देश दुनिया में बिहार का नाम रोशन करने वाले News24 के वरीय उप संपादक अमिताभ ओझा सहारा समय के आशुतोष कुमार न्यूज़ नेशन के रजनीश सिन्हा न्यूज़ 18 के रजनीश कुमार
कशिश न्यूज़ के समूह संपादक संतोष सिंह news4nation के कौशलेंद्र प्रियदर्शी दैनिक जागरण के प्रशांत कुमार दैनिक हिंदुस्तान की सविता कुमारी हिंदुस्तान स्मार्ट के मनीष कुमार सिन्हा फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा न्यूज प्लस के राजन कुमार सिन्हा
शिक्षा के क्षेत्र में स्पेक्ट्रम के दिलीप कुमार मिश्रा झा मैथमेटिक्स क्लासेस के एमके झा एवं सिविल सर्विसेज के प्रमुख मुन्ना जी बैंकिंग गुरु शशीशरण शुक्रिया वशिष्ठ के मुकेश कुमार सिंह ईं शशांक सागर आकाश इस्टीट्यूट और कूस्तुभ युवा व्यवसायी
,ज्योतिषाचार्य रूपेश कुमार पाठक आयुर्वेद चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सिंह मधेपुरा गरीबों के डॉक्टर राणा एसपी सिंह चिकित्सक डॉ प्रभात रंजन
रिलायंस रेस्क्यू के नीरज कुमार समाज सेवा के क्षेत्र में सरदार गुरमीत सिंह मुकेश हिसारिया सुजीत रमन सिंह विजय यादव आकांक्षा चित्रांश साईं की रसोई बेगूसराय गुड्डू सिंह बी फार नेशन सौरभ पासवान आपाया उम्मीदें किरण अपनी माटी को युवा कर्म कौशल सम्मान 2020 से सम्मानित किया जाएगा.
इस अवसर पर बगहा में वृक्षारोपण के सूत्रधार गजेन्द्र यादव पटना के गुमनाम मसीहा विवेक विश्वास समाजसेवी अंजु रोमा खिलाड़ी श्वेता शाही ,नचिकेता वत्स
को आयोजन समिति के द्वारा आर्थिक सहयोग भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
आयोजन समिति के अनूप नारायण सिंह ने बताया कि इस अवसर पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसका विषय है बिहार का अतीत वर्तमान व भविष्य तथा युवाओं की भूमिका. आयोजित सेमिनार में सभी तबके के प्रखर वक्ताओं को आमंत्रित किया गया है.
कार्यक्रम के संयोजक है नेक्स्ट जेन के कुमार प्रभंजन