बिहार के गया का नाम ऊंचा कर रहे धामा वर्मा हुए पवन सिंह के हाथों सम्मानित

भोजपुरी फ़िल्म उधोग में पिछले कई सालों से अपनी शानदार अभिनय को लेकर दर्शको के दिलो पर खासे जगह बनाने वाले अभिनेता धामा वर्मा किसी परिचय के मोहताज नही है।

भोजीबुड में बनने वाली तमाम फिल्मो उनका हिट लिस्ट में शामिल किया जाता है। धामा वर्मा बिहार के गया जिले से तालुकात रखते है। उन्होंने अपनी लम्बी फिल्मी कैरियर में वो फ़िल्म इंडस्ट्रीज के लगभग सभी स्टारों के साथ काम कर चुके है।

हर तरह से कैरेक्टर में फिट बैठने वाले अभिनेता धामा वर्मा को पिछले दिनों यूपी के प्रतापगढ़ जिले में भोजपुरी फ़िल्म हमार स्वाभिमान”मुहूर्त के दौरान उन्हें भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह और भाजपा के प्रसिद्ध सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा उन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया।

वही उससे पूर्व आयोध्या में आयोजित सरस सलिल भोजपुरी फ़िल्म सिने अवार्ड 2020 समारोह में उन्हें बेस्ट कॉमेडी जुरी का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

धामा वर्मा ने यह अवार्ड लेते हुए कहा कि यह मेरा अवार्ड नही है, यह हमारा अवार्ड दर्शकों का अवार्ड है। आज उन्ही के बदौलत मुझे इतना बड़ा मंच पर सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि वे पवन जी को दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हैं, जो हमेशा मुझे सम्मान जनक प्यार देते आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *