पटना में शुरू हुआ “डांस का धमाल”, एबी न्यूज और रेस मीडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है “बिहार का सरताज”

8 दिसम्बर 2019

पटना। बिहार का सरताज के लिए आज पटना में ऑडिशन शुरू हो गया है। पटना के यूथ हॉस्टल में सैकड़ों बच्चे-बच्चियों ने आज प्रथम डांस ऑडिशन में भाग लिया।

आपको बताते चलें कि एबी न्यूज़ और रेस मीडिया ने संयुक्त रूप से इस “डांस का मुकाबला” आयोजित किया है। इस डांस के महामुकाबले में बिहार के कई जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया है।

 

इस डांस के महामुकाबले का शुभारंभ एबी न्यूज़ चैनल के मुख्य संपादक रविंद्र भारती ने नारियल फोड़कर किया। इस अवसर रेस मीडिया के निदेशक अमर कुमार सिन्हा, पत्रकार शैलेश तिवारी, मधुप मणि “पिक्कू”, भानू प्रकाश, असिस्टेंट डायरेक्टर अनामिका मौजूद थें।

आपको बताते चलें कि बिहार का सरताज मुकाबला के लिए ऑडिशन बिहार के कई जिलों में कराए जाने की योजना है। जिसके तहत विभिन्न विद्यालयों में भी ऑडिशन कराया जाएगा। इस डांस मुकाबला का इवेंट मैनेजर सर एंड डांस स्कूल के द्वारा किया जा रहा है।

पुरे बिहार से इस मुकाबले में भाग लेने के ऑनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था की गयी है। जिसके अन्तर्गत biharkasartaj.racemedi.in पर फार्म भरा जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 8804207770 पर या एबी न्यूज कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

देखिये ऑडिशन की झलकियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *