“तेरी आख्या का यो काजल, मने करे से गोरी घायल” जैसे गानों पर झुमा “बिहार का सरताज” का मंच

“तेरी आख्या का यो काजल, मने करे से गोरी घायल” जैसे गानों पर आज “बिहार का सरताज” के ऑडिशन में प्रतिभागियों ने जमकर धमाल मचाया।

रेस मीडिया और एबी न्यूज़ द्वारा आयोजित “बिहार का सरताज” का ऑडिशन पाटलिपुत्र स्थित चेंज ए लाइफ संस्था में किया गया। आज के ऑडिशन में भी सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया।

आज के ऑडिशन कार्यक्रम का उद्घाटन एबी न्यूज़ के हेड रवीन्द्र भारती और चेंज ए लाइफ की डायरेक्टर पुष्पा सिंह के द्वारा किया गया। इस ऑडिशन में “हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं”, “कि पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी”, “दिलबर दिलबर” आदि की धूम रही। सपना चौधरी का गाना “तेरी आख्या का यो काजल, मने करे से गोरी घायल” छाया रहा।

“चेंज ए लाइफ” की डायरेक्टर पुष्पा सिंह ने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है और जहां तक हो सके इस प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए हमारी संस्था हमेशा साथ रहेगी। बच्चों के साथ वही एबी न्यूज़ के डायरेक्टर रवीन्द्र भारती ने कहा कि हमारी चैनल बिहार की प्रतिभा को बनाने के लिए कटिबद्ध है।

रेस मीडिया के असिस्टेंट डायरेक्टर भानु प्रकाश ने अपने बेहतरीन संचालन कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। वही जज के रूप में रेस मीडिया के डायरेक्टर ऑफ बिहार के सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर अमर कुमार सिन्हा ने बच्चे को तराशने का काम किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोरियोग्राफर वैभव सिन्हा, शशि यदुवंशी और भागलपुर से कृष्णा ने काफी अहम भूमिका निभाई।

 

ऑडिशन में पिछले ऑडिशन के सफल प्रतिभागियों ने अपना अगला परफार्मेंस दिया।

 

ऑडिशन में मुख्य रूप से टीवी जर्नलिस्ट अनामिका और चेंज ए लाइफ के सदस्य उपस्थित थें |

Related posts

Leave a Comment