पटना और सिवान के बीच होगा बिहार दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला, देखें कैसी है दोनों टीमें

पटना: बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बिहार दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला 30 मार्च को पटना के नेउरा स्थित अल्फा स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेला जाएगा। जहां पटना और सिवान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलिपुत्र (Dist. 325) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी, खिलाड़ियों को मिलेगा विशेष सम्मान

टूर्नामेंट के विजेता को गौरवशाली ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार गैस्ट्रो इंडोस्कोपी सेंटर द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

दिव्यांग क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की पहल

बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमितेश कुमार ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने क्रिकेटिंग कौशल का प्रदर्शन कर सकें और समाज में अपनी अलग पहचान बना सकें। हमारा लक्ष्य दिव्यांग क्रिकेट को मुख्यधारा में लाना और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करना है।

रोमांचक मुकाबले के लिए पटना और सिवान की मजबूत टीमें भिड़ंत को तैयार

दोनों टीमों के खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के सचिव उज्जवल कुमार सिन्हा ने आधिकारिक रूप से दोनों टीमों की घोषणा कर दी है।

ये है पटना और सिवान की टीमें

पटना टीम: धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार राम, अंकित कुमार, सोनू कुमार, योगेश पासवान, रामनिवास कुमार (कप्तान), राजीव कुमार, अमित कुमार, अमन कुमार, निरज कुमार, श्याम जी पांडेय।

सिवान टीम: जितेंद्र कुमार यादव (कप्तान), टुनटुन कुमार धर्मेंद्र शाह, दीपू कुमार, मुकेश कुमार, शैलेश कुमार, नवल किशोर, लालू कुमार, रोहित कुमार, अनंत पांडेय, विकास कुमार, राम शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *