सूचना प्रावैधिकी विभाग, बिहार सरकार द्वारा आगामी 2 वर्षों के लिए रोडमैप की योजना बनाई गई

पटना, 11 फरवरी 2022 : जिबेश कुमार, मंत्री, सूचना प्रावैधिकी विभाग की अध्यक्षता और संतोष कुमार मल्ल, प्रधान सचिव, सूचना प्रावैधिकी विभाग की देखरेख में सूचना प्रावैधिकी विभाग, बिहार सरकार द्वारा आगामी 2 वर्षों के लिए रोडमैप की योजना हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिबेश कुमार, मंत्री, सूचना प्रावैधिकी विभाग, बिहार सरकार ने कहा कि, ‘‘आगामी दो वर्षों के रोडमैप हेतु हम एक रूपरेखा तैयार करेंगे और हमारा बल, सूचना प्रावैधिकी जगत में रोजगार के नए अवसरों का सृजन करने पर होना चाहिए।”

आईटी मंत्री एवं प्रधान सचिव द्वारा सूचना प्रावैधिकी विभाग, बिहार सरकार के तहत विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान, मंत्री ने आईटी विभाग और बेल्ट्रॉन द्वारा संचालित परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में पूछताछ की। इस दौरान आगामी दो वर्षों के लिए रोडमैप और बिहार को आईटी निवेश के लिए एक हॉट-स्पॉट के रूप में तैयार करने की रणनीति पर चर्चा की गई। समीक्षा बैठक में प्रमुख परियोजनाओं और उनकी प्रगति जैसे राज्य डाटा सेंटर (एसडीसी) और बीएसडब्ल्यूएएन, एकीकृत सेवा पोर्टल, बिहार आधार प्रमाणीकरण फ्रेमवर्क (बी.ए.ए.एफ), ई-ऑफिस, माय-गवर्नमेंट, सीडीएसी-पटना और एनआईईएलईटी, पब्लिक वाई-फाई हॉटस्पॉट, एग्री सीओई, एसटीपीआई पटना, वर्ल्ड क्लास आईटी टॉवर / आईटी पार्क / आईटी सिटी और स्टार्ट-अप हब पर बल दिया गया। एक प्रगतिशील और समृद्ध राज्य के विकास के लिए सूचना प्रावैधिकी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर का सृजन करना मुख्य उद्देश्य है।

Related posts

Leave a Comment