पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नहीं दिखाई पड़ा बिहार में डबल ईंजन की सरकार। बिहार को न विशेष राज्य का दर्जा मिला और न विशेष पैकेज बल्कि सामान्य हिस्सेदारी भी नहीं मिला। स्वतंत्र भारत के इतिहास में बिहार के लिए इतना उपेक्षित बजट कभी नहीं आया था। राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस बजट में केवल जुमलेबाजी है। बेरोजगारी दूर करने के बजाय बेरोजगारी में भारी बढ़ोत्तरी हो जायेगी। राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट 2022 से देश को निराशा हाथ लगी है फि र एक बार बेरोजगारों से घबराई सरकार युवा को झांसा दिया कि रोजगार सृजन किया जायेगा वह भी मेकिंग इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से जबकि मॉडल नहीं बताया गया। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने केंद्रीय आम बजट प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गांव, गरीब, किसान और युवाओं को बर्बाद करने वाला बजट है। बजट में गांव, गरीब, किसान, छात्र, युवा और आम जनता के लिए कुछ भी नहीं है। मोदी सरकार ने पूंजीपतियों को फ ायदा पहुँचाने के लिए देश का सबकुछ निजी हाथों बेचने में लगी हुई है। जो कि देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा 3 घंटा 30 मिनट तक जो बजट प्रस्तुत किया गया उसमें सिर्फ आम जनता को निराशा ही हाथ लगी। इस बजट में सरकार सिर्फ अपना झोला भरने के लिए किस प्रकार से टैक्सों की बरसात की है उससे ज्यादा कुछ नहीं है। इस बजट में कॉरपोरेशन टैक्स को 12 से 7 प्रतिशत करके गुजरात के लोगों को फ ायदा पहुंचाने का प्रयास किया गया है। क्रिप्टो करेंसी के जरिए सरकार अपनी झोला भरना चाह रही है परंतु इस बजट में बेरोजगारी कैसे समाप्त की जाए महागाई कैसे समाप्त की जाए इस पर कहीं कोई फ ोकस नहीं किया गया। बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि आम बजट पूरी तरह से पूंजीपतियों के हितों में बनाई गई है। जहां कार्पोरेट टैक्स में कमी की गई है वहीं आम लोगों के लिए टैक्स स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है जो निराशाजनक स्थिति को स्पष्ट करता है।
Related posts
-
बैंकॉक सम्मेलन में भाग लेंगे चन्द्र प्रकाश
पटना- 21 नवम्बर- राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह, यूनियन नेटवर्क... -
मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा का प्रस्ताव दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद संजय झा का आभार: नीतीश प्रभाकर
दरभंगा: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा सूची मे शामिल करबाने... -
पटना जीपीओ और कॉपर टिकट पर बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार द्वारा माई स्टाम्प का विमोचन
पटना, 21 नवंबर 2024:बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने गुरुवार (21 नवंबर 2024) को...