बिहार बंद को लेकर पुरे बिहार में कई जगहों पर प्रदर्शन जारी है। पटना के डाकबंगला चौक पर अफरातफरी का माहौल व्याप्त है। राजद, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार बन्द को लेकर उग्र प्रदर्शन किये जा रहे हैं।
राजधानी पटना के डाकबंगला चौक पर आम जनों, प्रशासन के साथ-साथ मीडियाकर्मियों से भी मार-पीट की खबरें आ रही है। सूत्रों के मुताबिक मीडिया के तीखे सवालों से बौखलाये प्रदर्शनकारियों ने मीडिया कर्मी के साथ बदसलूकी की।
गौरतलब है कि नागरिक संशोधन कानून को वापस लेने की मांग को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ इन दलों ने बिहार बन्द का आह्वान किया है। पटना की विभिन्न इलाकों से सड़कों पर टायर जलाकर और सड़क जाम करने की खबरें आ रही हैं। पटना के डाकबंगला चौक पर रालोसपा नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे संसद में कानून का समर्थन करते हैं और बिहार आकर कहते हैं कि यह कानून लागु नहीं होगा।
वहीं राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नागरिक संशोधन कानून को काला कानून बताया। उन्होने कहा कि इस बिल को हर हाल में वापस लेना हीं होगा।
उधर पटना के विभिन्न क्षेत्रों से आगजनी और प्रदर्षन की खबरें लागातार आ रही हैं।