शुरू हुआ बिग बॉस का 14वां सीजन, शो के ओपनिंग एपिसोड को मिली अब तक की सबसे कम टीआरपी

बिग बॉस का 14वां सीजन शुरू हो चुका है. शनिवार को बिग बॉस का धमाकेदार प्रीमियर हुआ था. इस दौरान जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस और कंटेस्टेंट्स के बीच थोड़ी नोकझोंक देखने को मिली. रविवार को सलमान खान ने शो में पार्टिसिपेट करने वाले 11 कंटेस्टेंट्स का खुलासा किया. कंटेस्टेंट्स की घर में एंट्री भी हो चुकी है. इस बार का सीजन जबरदस्त होने वाला है. शो में 2 हफ्तों का अहम ट्विस्ट रखा गया है. घर में आते ही लड़ाई झगड़े भी शुरू हो गए हैं.

वैसे तो घर में एंट्री के बाद ही निक्की तंबोली और एजाज खान के बीच हल्की फुल्की बहस देखने को मिली थी. अब रविवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे पहले ही दिन बिग बॉस में कैटफाइट हुई. जी हां, निक्की तंबोली और जैस्मिन भसीन के बीच कैटफाइट देखने को मिलेगी. दोनों के बीच घर की ड्यूटी को लेकर खटपट होगी. प्रोमो में दिखाया गया है कि निक्की और जैस्मिन में बर्तन की ड्यूटी पर बहसबाजी होती है. निक्की बर्तन धोने से इंकार करती है. निक्की का कहना है कि बर्तन करने से उनके नाखून खराब हो जाएंगे.

निक्की के इस बहाने पर जैस्मिन काफी भड़कती हैं. बाद में जैस्मिन और निक्की दोनों ही रोने लगती हैं. निक्की के बात करने के तरीके से जैस्मिन को काफी बुरा लगता है. वैसे जैस्मिन ने सलमान खान को कहा था कि वे बिग बॉस हाउस में रोएंगी नहीं, लेकिन पहले ही दिन जैस्मिन के आंसू निकल गए. अभी तो बस शुरूआत है देखना होगा कि आने वाले दिनों में शो में और कितनी कैटफाइट्स होती हैं.

हालांकि, इस बार शो की टीआरपी पर काफी असर पड़ा. लोगों ने ट्विटर पर ‘बायकॉट बिग बॉस’ का ट्रेंड भी चलाया. अब इस पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान का रिएक्शन आया है. दरअसल, हाल ही में कमाल आर खान ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया या पर खूब वायरल हो रहा है. कमाल आर खान ने ट्वीट करते हुए कहा, “लोगों ने बिग बॉस 14 को बायकॉट करके इतिहास रच दिया है. शो के ओपनिंग एपिसोड को अब तक की सबसे कम टीआरपी मिली है. बधाई हो.” कमाल आर खान का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बता दें कि बिग बॉस 14 में रूबिना दिलाइक, अभिनव शुक्ला, जैस्मीन भसीन, निशांत सिंह मलकानी, राहुल वैद्य, शार्दूल पंडित, शहजाद देओल, निक्की तम्बोली, सारा गुरपाल, जान कुमार सानू, पवित्रा पुनिया और राधे मां जैसे कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *