बड़ी खुशखबरी: अनुष्का शर्मा बनीं मां, घर आई नन्ही परी

मुंबई: बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है. इस खबर के साथ ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है. बेटी के पिता और भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस से ये खुशखबरी साझा की है। विराट ने घर पर नन्ही परी आने की जानकारी दी है.

विराट कोहली का ये पोस्ट इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही विराट-अनुष्का के फैंस उन्हें कमेंट कर ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर वाले इमोजी सबसे ज्यादा देखे जा सकते हैं। विराट के इस पोस्ट को महज 12 मिनट में 2 लाख 42 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

अनुष्का और विराट की बेटी का जन्म मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्प्ताल में आज दोपहर को हुआ। इस बात की जानकारी विराट ने ट्वीट पर दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा-‘हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी है।अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *