पटना: पटना पुलिस को एक महत्वपूर्ण कामयाबी हाथ लगी है । दानापुर के रुपसपुर इलाके में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुआ. इस एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी मुचकुंद शर्मा मारा गया है. पटना पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में मुचकुंद शर्मा मारा गया. कुख्यात अपराधी मुचकुंद शर्मा पर 50 हजार का इनाम भी रखा गया था.
सूत्रों की मानें तो कुख्यात मुचकुंद शर्मा के गिरोह पर सिपाही मुकेश की हत्या का भी आरोप है. आपको बताते चले कि 3 दिसंबर को पटना बाईपास में अपराधियों के साथ फायरिंग के दौरान मुकेश की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से पुलिस कातिलों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. आईजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन खुद इस ऑपरेशन को लीड कर रहे थे. कुंदन कृष्णन की अगुवाई में ही पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है.मुचकुंद शर्मा गिरोह ने पटना में आतंक मचा रखा था. बिहटा, दानापुर नौबतपुर के इलाके में उसकी तूती बोलती थी. पटना पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक अभियान चला रखा था लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. स्थिति यहां तक आ पहुंची थी कि पटना के जोनल आईजी नैयर हसनैन खान को उसकी गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान की मॉनिटरिंग करनी पड़ रही थी. खुद डीआईजी सेंट्रल रेंज राजेश कुमार उसकी गिरफ्तारी को एक मिशन के तौर पर ले रखे थे.