पटना- अनियंत्रित होकर पटना से रोसड़ा जा रही बस अनियंत्रित होकर हाई टेंशन पोल से टकरा गई । इस हादसे में अबतक 4 लोग की मौत की खबर आ रही है वही घायलों की संख्या 30 बताई जा रही है । BR-31P 4879 नंबर की बस सुबह पटना मीठापुर बस स्टैंड से समस्तीपुर स्थित रोसड़ा के लिए खुली। जैसे ही बस अगमकुआं थाना के धनुकी मोड़ के पास पहुंची वही हादसे का शिकार हो गई । मौके पर पुलिस पहुंच गई और इलाज के लिए घायलों को PMCH, NMCH भेजा गया है । वही बस के नीचे कई लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है । 15 घायलों को NMCH में कराया गया भर्ती। पुलिस की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है ।