मुजफ्फरपुर में एक सड़क हादसे में 9 स्कूली छात्रों की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित वाहन से कुचलकर नौ बच्चों की मौत हो गयी है. हालांकि, जिलाधिकारी धमेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में यह कहा है कि यह घटना बच्चों को सड़क पार करवाने के दौरान हुई है. स्थानीय श्रोत से मिल रही जानकारी के मुताबिक बीस से ज्यादा घायल बच्चों को एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना मीनापुर प्रखंड के धर्मपुर विद्यालय की बतायी जा रही है. एसपी विवेक कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि थानाध्यक्ष घटनास्थल पर मौजूद हैं, घटना बोलेरो से हुई है. एसपी ने बताया कि बच्चे दौड़कर सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई है. घटना के बाद मीनापुर के धर्मपुर विद्यालय में भारी संख्या में स्थानीय लोग जुट गये हैं, वहीं घायलों को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां सात लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद बच्चों के परिजनों में काफी गुस्सा है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं, हालांकि, प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं. स्थानीय लोगों की मानें, तो इसमें स्कूल की लापरवाही सामने आयी है, स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों को सड़क पार करते वक्त गाइड नहीं किया गया. अन्य दिनों में बच्चों को सड़क पार कराने के लिए वहां शिक्षक मौजूद रहते थे, लेकिन आज बच्चे अपने-आप सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई. घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जुटने लगे हैं. वहीं दूसरी ओर एसकेएमसीएच में भी भीड़ बढ़ती जा रही है. अस्पताल के उपाधीक्षक सुनील शाही ने कहा कि दो बच्चों की हालत काफी नाजुक है, बाकी बच्चों का एक्सरे और बाकी मेडिकल जांच कर लिया गया है. बाकी बच्चों की हालत में काफी सुधार है. कई बच्चों के हाथ-पैर में चोट लगी है, इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव से बातचीत कर घटना की जानकारी ली है. उन्होंने घायलों के समुचित इलाज का आदेश देते हुए, इस घटना की जांच की बात कही है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने इस घटना के पीछे के कारणों की विस्तृत जांच की बात कही है. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने बताया कि घटना से हम काफी मर्माहत हैं, घायलों की उचित चिकित्सा की व्यवस्था की जायेगी.