बिग बॉस के घर में अक्षरा सिंह ने लगा दी निशांत भट्ट की क्‍लास, कहा – यूपी बिहार से हैं, गंवार नहीं हैं

बिग बॉस के डिजिटल वर्जन का एक हफ्ता पूरे होने को हैं, जहां भोजपुरी की खूबसूरत और हाजिर जवाब अदाकारा अक्षरा सिंह ने वीकेंड पर कोरियोग्राफर निशांत भट्ट की जमकर क्‍लास लगा दी। मामला खाने बनाने को लेकर था, जिसमें अक्षरा की भिड़ंत निशांत से हो गई। फिर क्‍या था – अक्षरा, निशांत के उपर आगबूबला हो गईं और उन्‍हें खूब सुना भी दिया।

अक्षरा ने साफ कह दिया है कि हम यूपी – बिहार से हैं, लेकिन गंवार नहीं हैं। इस घर में हमको कोई नहीं बतायेगा कि हमको क्‍या करना है। जितना आप – आप कह रही हूं तो आप माथा पर चढि़ये मत। रोड छाप समझते हैं। पढ़ी – लिखी हूं। अच्‍छे घर से हूं। हम आप करके बात करते हैं तो नचनिया समझते हैं। हमारे यहां भी नौकर हैं। हमारा लिविंग स्‍टेंडर्ड भी अच्‍छा है। वो मां – बाप ने अच्‍छे संस्‍कार दिये हैं, इसलिए कुछ नहीं बोलते हैं। अक्षरा यहीं नहीं रूकी और साफ कह दिया कि यूपी – बिहार के लोगों को नचनिया न समझें। हम अगर अपने पर आ गए, तो किसी की खैर नहीं।

आपको बता दें कि बिग बॉस के ओटीटी वर्जन में अक्षरा सिंह की जोड़ी प्रतीक सहजपाल के साथ बनी है, जिसे बिग बॉस के घर में आयी कनेक्‍सन स्‍पे‍शलिस्‍ट सीमा ने नंबर वन कनेक्‍सन बताया था। वहीं अब अक्षरा और प्रतीक इस घर का कैप्‍टन हैं, जो अपने आप में बड़ी बात है । अक्षरा बिग बॉस के घर में एकदम मुखर हैं। यही वजह है कि जब उन्‍हें कोई दबाने की कोशिश करता है तो उसे अच्‍छी तरह से समझा देती हैं। अक्षरा इससे पहले शिल्‍पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी से भी भिड़ चुकी हैं। वहीं, फैंस अक्षरा को खूब पसंद भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *