भव्य भंडारा के साथश्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव आज समाप्त हो गया

बिहार पत्रिका पटना 5/11/19से शुरू भागवत कथा12/11/19गायत्री मैरैज हाल, बजरंगपुरी गायघाट, पटना-7 में चली।कथा व्यास श्री राकेश शास्त्री जी वृदांवन द्बारा भागवत कथा में अंतिम दिवस पर कथा, यज्ञ का पूर्णाहुति के साथ भजन का आयोजन धूमधाम से मनाया गया ।

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मताओं बहनो ने बड़ी संख्या में पहुंच कर यज्ञ की पूर्णाहुति एंव भंडारा में भाग ली ।यह यज्ञ में आयोजन समिति ने चंदा नही किया।श्रद्धालुओं ने स्वेच्छा से यज्ञ में सहयोग किया।आज का भंडारा का आयोजन शुभ लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट पटना द्बारा किया गया।ज्ञान दान बड़ा दान नहीं हो है, भागवत कथा अध्यात्मिक चेतना जगाने का अभियान है।

इस महोत्सव में आचार्य केशव भारती दास जी (इस्कॉन देहरादून अध्यक्ष), संजय कुमार सिंह संस्थापक, ब्रह्म बाबा सेवा एवं शोध संस्थान, निरोगधाम अलावलपुर ,पटना।भागवत कथा आयोजन समिति में मनोज सिंह, रमाकांत गिरि,दिलीप कुमार झुन्नु, संजय कुमार,दिनेश कुमार,मुन्ना सिंह,नरेश कुमार,अवधेश सिन्हा,कुदंन प्रताप सिंह, अरुण सिंह,, रंटु सिंह, धुर्व पुतुल, रीतेश सिंह, शशि सिंह,प्रेम,प्रताप नरायन दास, , अवध किशोर सिन्हा, देव प्रकाश गिरि , सुबोध सिन्हा,मिथलेश सिन्हा,ज्ञान यज्ञ संचालन में अपनी महती योगदान प्रदान कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment