बाड़ा में भूमि सर्वे को लेकर ग्रामसभा का आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय. प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा पंचायत भवन परिसर में बिहार विशेष सर्वेक्षण कार्यालय बेगूसराय के तत्वावधान में शनिवार को भूमि सर्वे को लेकर ग्रामसभा का आयोजन किया गया. आयोजित सभा की अध्यक्षता बाड़ा पंचायत की मुखिया बेबी देवी ने की. इस मौके पर विशेष सर्वेक्षण अमीन सोनी कुमारी व विशेष सर्वेक्षण कानूनगो धीरज कुमार ने भू सर्वेक्षण से संबंधित भूस्वामियों को विस्तृत जानकारी दी गयी.

उन्होंने कहा कि रैयत की जमीन के कागजात की जांच कर नये खतियान बनाये जायेगें. उन्होंने रैयतों के बीच प्रपत्र- दो वंशावली से संबंधित फार्म का भी वितरण की. रैयत द्वारा स्वामित्व या धारित भूमि स्वघोषणा प्रपत्र दो के बारे में भी जानकारी दी.तथा प्रपत्र तीन वंशावली अधिनियम की धारा- 5 के बारे में भी चर्चा उपस्थित लोगों से की.भू सर्वेक्षण अमीन मानव विलास माल, नीतू कुमारी, राजेश कुमार, पलक सरोज, डोलन नस्कर, मो जाकिर अंसारी, मेहताब नाजमी, विशाल कुमार, मनीष कुमार, मो नाजिम आदि ने राजस्व ग्राम बाड़ा, तेतराही, मिर्जापुर, कुरसाहा एवं मिल्की गांव के भूस्वामियों को प्रपत्र भरकर यथाशीघ्र पंचायत भवन में जमा करने की बात कहीं, ताकि अमीनों को सर्वे कार्य में किसी भी तरह की परेशानी न हो.

बाड़ा पंचायत भवन को सर्वे कार्य के लिए पंचायत का केन्द्र बनाया गया है. ग्राम सभा में अपर थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार, राजस्व कर्मचारी अमरनाथ मिश्र, पंसस कैलाश चौरसिया, पूर्व मुखिया टिंकू राय, सरपंच प्रतिनिधि तरुण कुमार रोशन, समाजसेवी विजेंद्र झा, मोहन यादव, विजय झा सहित पूरे पंंचायत क्षेत्र के सैकड़ों भूस्वामी मौजूद थे.

अभिषेक सिन्हा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *