आज भोजपुरी फिल्म परदेस बिहार के सिनेमाघरों में लग रही है, इसी मौके परदेस की पूरी टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और लोगो से फ़िल्म देखने की अपील की, फ़िल्म के अभिनेता/निर्माता शाहिद शम्स ने कहा कि यह फ़िल्म उन युवाओं के जीवन से प्रभावित है, जो अपने परिवार के लिए रोजी रोटी के तलास में अपने शहर को छोड़कर परदेस जा रहे हैं, और उनके परदेस जाने के बाद उनका परिवार कैसे गुजर बसर करता है, इसी को दिखाने का बखूबी प्रयास किया गया है.
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
यह फ़िल्म दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है, प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ़िल्म की अभिनेत्री रूपा सिंह, समाजसेवी मंसूर आलम आदि उपस्थित रहे. इस अवसर पर फिल्म की अभिनेत्री रूपा सिंह ने बताया कि परदेश काफी साफ-सुथरी और पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है.
इस फिल्म में आम आदमी के दर्द को दिखाया गया है, फिल्म की अभिनेत्री गुंजन कपूर ने बताया कि परदेश सही मायने में सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है उन्होने भोजपुरी के दर्शकों से प्यार आशीर्वाद माँगा.