भारतीय उद्यमियों के लिए दिख रही है अवसरों की सुनामी – मुकेश अंबानी

नई दिल्ली:- रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने ईवाई अवार्ड के दौरान कहा कि भारत आने वाले दशकों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्‍यवस्‍थाओं में शामिल हो सकता है. भारतीय उद्यमियों के लिए वैश्विक बाजार पूरी तरह खुल चुके हैं.

अर्नस्‍ट एंड यंग एंटरप्रन्‍योर ऑफ द ईयर अवार्ड के दौरान उन्‍होंने अपने इस भरोसे के दो अहम कारण बताए. उन्‍होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के भविष्‍य को संवारने में निजी क्षेत्र की बड़ी भूमिका की वकालत करते हैं. देश के सभी उद्यमियों को उनकी इस बात का स्‍वागत करना चाहिए. वहीं, हमारे पास आज देश की अर्थव्‍यवस्‍था को बदलने के लिए नई तकनीक की क्रांतिकारी ताकत उपलब्‍ध है.

मुकेश अंबानी ने कहा कि छोटे, मझोले और बड़े उद्यमों को 1.3 अरब लोगों की अच्‍छे जीवन की इच्‍छा पूरी करने का मौका कभी-कभी ही मिलता है. हम आने वाले दशकों में दुनिया की तीन शीर्ष अर्थव्‍यवस्‍थाओं में शामिल हो सकते हैं. हमारे पास इस मुकाम को हासिल करने की पूरी क्षमता मौजूद है. स्‍वच्‍छ ऊर्जा, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र, लाइफसाइंसेस व बायोटेक्‍नोलॉजी और मौजूदा कृषि, उद्योग व सर्विस क्षेत्र में बदलाव के कारण हमारे सामने अप्रत्‍याशित अवसर उपलब्‍ध हैं. उन्‍होंने कहा कि भारतीय उद्यमी वैश्विक गुणवत्‍ता के साथ ज्‍यादा प्रतिस्‍पर्धी लागत पर स्‍थानीय बाजार की जरूरत पूरी करने में सक्षम हैं.

मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रतिस्‍पर्धी लागत पर बेहतरीन गुणवत्‍ता वाले प्रोडक्‍ट्स तैयार करने की क्षमता के कारण पूरी दुनिया का बाजार भारतीय उद्यमियों के लिए खुल गया है. हमें पहले घरेलू बाजार की जरूरतों को पूरा करना चाहिए. इसके बाद वैश्विक बाजार का रुख करना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि हमारा देश वैश्विक आर्थिक वृद्धि और बदलावों का केंद्र बनने वाला है. भारत का वैश्विक स्‍तर पर आगे बढ़ना पहले ही शुरू हो चुका है. हम आर्थिक, लोकतांत्रिक, राजनयिक, रणनीतिक, सांस्‍कृतिक ताकत के तौर पर काफी आगे बढ़ चुके हैं. यही नहीं, भारत डिजिटल और टेक्‍नोलॉजी पावर के तौर पर भी तेजी से ऊपर उठ रहा है.

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन ने कहा कि भारत के तेजी से आगे बढ़ने में उद्यमियों की बड़ी भूमिका रहेगी. भारतीय उद्यमी अपने कारोबार का विस्‍तार करने और वैश्विक स्‍तर पर पहुंचाने की कोशिशों में जुटे हैं. हर दिन ऐसी नई चीजें बनाई जा रही हैं, जो भारत ही नहीं पूरी दुनिया की तस्‍वीर बदल देंगी. उन्‍होंने कहा कि आज के भारतीय उद्यमियों में सफलता की जबरदस्‍त भूख है. साथ ही कहा कि आप में से कई ने अभी-अभी अपना कारोबार शुरू किया है. अपने अनुभव के आधार पर मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपको कम से कम संसाधनों में असीमिति प्रतिबद्धता के साथ काम करने के लिए तैयार रहना होगा.

मुकेश अंबानी ने कहा कि असफल होने पर घबराइए मत, क्‍योंकि नाकामी के बाद ही सफलता आती है. मुझे बतौर उद्यमी भरोसा है कि आप सभी में सफलता का स्‍वाद चखने के लिए अथक प्रयास करने का साहस और प्रतिबद्धता है. इसलिए मैं पूरी तरह से आश्‍वस्‍त हूं कि आप सभी मेरी पीढ़ी के उद्यमियों के मुकाबले देश के लिए कहीं बड़ी सफलता की इबारत लिखेंगे. इस दौरान उन्‍होंने इस साल के ईवाई अवार्ड के विजेताओं को बधाई भी दी.

Related posts

Leave a Comment