भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक में विश्वकर्मा महारैली और रथ यात्रा को लेकर हुई चर्चा

पटना : भारतीय विश्वकर्मा महासंघ द्वारा रुकनपुरा स्थित प्रधान कार्यालय में प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मीना शर्मा एवं संचालन दिवाकर शर्मा ने की। विश्वकर्मा महारैली एवं विश्वकर्मा रथ यात्रा के सफल आयोजन को लेकर हुए इस बैठक में महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी एवं सभी जिला कमिटी शामिल हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि आगामी 2025 अप्रैल माह के पहले सप्ताह में गांधी मैदान में विश्वकर्मा महारैली का सफल आयोजन एवं 20 फरवरी 2025 से विश्वकर्मा रथ यात्रा को लेकर विचार विमर्श करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है।

श्री आनंद ने कहा कि अप्रैल माह में अतिपिछड़ा विश्वकर्मा समाज एकजुट होकर अपनी एकता का परिचय देगा क्योंकि विश्वकर्मा वंशजों को साजिश के तहत शोषण किया जा रहा है, शासन में बैठे लोग हमारे समाज को कमजोर समझते हैं, इस मानसिकता को दूर करने के लिए मैंने भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के बैनर तले संगठित ढांचा तैयार कर वृहद आंदोलन करने का निर्णय लिया है। अप्रैल 2025 में लाखों लोगों की भीड़ गांधी मैदान में इकट्ठी की जाएगी ताकि ये बहरी और अंधी सरकार अतिपिछड़ा के हक और अधिकार की बात को सुन सके। सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक रूप से ये समाज अंतिम पायदान पर है। अब विश्वकर्मा समाज एकजुट होने की मन बना लिए है। वही मौके पर रामशंकर शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज अब चुप नहीं बैठेगा बल्कि अब सत्ता कि लड़ाई लड़ेगा। मौके पर कौशल शर्मा ने बिहार के विश्वकर्मा बंधुओं व अतिपिछड़ा भाइयों से आग्रह कर कहा कि आगामी अप्रैल माह में गाँधी मैदान में एकजुट होकर अपनी शक्ति का परिचय देंगे।

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की राष्ट्रीय नेत्री मीना शर्मा व महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता सोनी ने कहा कि महासंघ द्वारा पूरे बिहार में विश्वकर्मा रथ यात्रा का आयोजन किया गया है जिससे सभी विश्वकर्मा बंधू जागरूक होकर एकजुट हो सकें। कार्यक्रम का संचालन कर रहे महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिवाकर शर्मा ने कहा की हमारे समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हमलोग आवाज बुलंद करेंगे और अगली सरकार हम अतिपिछड़ा विश्वकर्मा समाज से बनाने का प्रयास करेंगे। बैठक को राष्ट्रीय सचिव भिखारी शर्मा, राज्य संगठन सचिव राजकिशोर शर्मा, पटना जिला अध्यक्ष जयंत शर्मा, भोजपुर जिला अध्यक्ष अमीरचंद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय शर्मा, जिला सचिव कवि राज कवि, प्रो. रत्नेश शर्मा, शिवपूजन शर्मा, आद्या शर्मा, दीपक विश्वकर्मा, रविन्द्र शर्मा, मुरारी शर्मा, अरविंद शर्मा, चंदन शर्मा आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *