भाजपा बिहार विदेश संपर्क विभाग द्वारा 1st NRB का आयोजित अप्रवासी सम्मेलन

बिहार :- भाजपा अप्रवासी प्रकोष्ठ द्वारा 29 फ़रवरी 2020 को 1st NRB Convention (नए भारत का नया बिहार) कार्यक्रम का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में किया जा रहा है |” नए भारत का नया बिहार” सम्मेलन के सन्दर्भ में जानकारी देने के लिए भाजपा बिहार विदेश संपर्क विभाग द्वारा आयोजित अप्रवासी सम्मेलन ” नए भारत का नया बिहार ” कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर 29/02/2020 को बैठक की गयी ।

बैठक विभाग के अध्यक्ष अनिल दत्त सिंह संयोजक की अध्यक्षता में हुई । बैठक का संचालन विभाग के प्रदेश सदस्य सुजीत झा ने किया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए सह संयोजक कुमार प्रभंजन ने कार्यक्रताओं को इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विभाग के कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। देश – विदेश के हजारों अप्रवासी बिहारियों और भारतीयों का पटना में स्वागत करने के लिए बिहार विदेश संपर्क विभाग तैयार है।

कार्यक्रम में भाजपा के कई कद्दावर नेता बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल जी, मंगल पांडेय जी, नन्द किशोर यादव जी, गिरिराज सिंह जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी जबकि भाजपा के श्री नगेन्दर जी विशिस्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह, श्री अश्विनी चौबे सहित कई भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल होने जा रहे हैं।

कुमार प्रभंजन ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एक मंच प्रदान करने के लिए है और बिहार निवासी के साथ – साथ अप्रवासी बिहारीयों के बीच वैचारिक समन्वय की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने का प्रयास है।

यह सम्मेलन देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले बिहारियों की सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए एक मंच होगा । प्रेस वार्ता के दौरान मेजर विकास सिंह (सेवानिवृत) ने कार्यक्रम के रूप रेखा की विस्तृत जानकारी दी और बताया की इस कार्यक्रम में बिहार के विकास शिक्षा स्वास्थ्य पर्यटन आदि विषयों पर विशषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी।

साथ ही विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें भोजपुरी और लोकगीत की प्रसिद्ध गायिका इंदु सोनाली स्नेह उपाध्याय, अनामिका झा कल्पना मनोज विनोद ग्वार श्लोका भवानी पांडे अपने गायिकी का जलवा बिखेरेंगे ।

साथ ही माधव राठौर और मौसम शर्मा की टीम द्वारा बिहार दर्शन और बिहार विकास की गाथा नृत्य की प्रस्तुति से दर्शाया जाएगा।
बैठक में बिहार भाजपा के मंत्री राजेश वर्मा, अजित चौधरी, राकेश कुमार, राजीव रंजन के अलावा विदेश विभाग की सदस्य साधना सिंह, सत्येन्द्र कुमार, रवि शंकर चाँद, प्रकाश झा, आचार्य रूपेश पाठक, संजय सिंह, ओम कुमार सिंह, विवेक कुमार, सतीश कुमार मृत्युंजय कुमार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment