पुरे देश में लॉक डाउन हैं. केंद्र और राज्य सरकारें अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ने का प्रयास कर रही है तो वहीं विपक्ष भी विरोध का कोई मौका चुने नहीं देना चाहता है. अब कार्यक्रम और प्रेस ब्रीफिंग के जरिये नहीं बल्कि ट्वीटर और फेसबुक के द्वार विरोध प्रतिरोध जारी है. इसी क्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. वे ट्वीट के जरिये प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि “यह बीमारी लेकर आये हवाई जहाज वाले और भुगत रहे हैं पैदल चलने वाले, कोरोना लेकर आये पासपोर्ट वाले और कीमत अदा करे बीपीएल राशन कार्ड वाले. अमीरों की शानों-शौकत और बीमारी का हर्जाना बेचारे करोड़ों गरीब लोग भुगत रहे हैं.”
तेजस्वी के इस ट्वीट का जवाब देने आगे आये जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट कर लिखा कि “अब भाई आपसे ज्यादा अमीर कौन होगा जो अपना जन्मदिन चार्टेड प्लेन पर मनाता है.. !! शर्म करो और गरीब अमीर की राजनीति करना बंद करो .! सरकार, अमीर, गरीब, सभी लोगों की मदद कर रही है सिवाय आपके जो बिहार प्रदेश के बाहर रहकर रात के दो बजे सामने लिखी पंक्ति को पढ़कर घटिया राजनीति करना चाह रहा है.”