भगवान् श्री चित्रगुप्त के अपमान का मामला तुल पकड़ा। कपिल शर्मा के खिलाफ मुक़दमा दायर करेगी कायस्थ महासभा।

 

ब्यूरो रिपोर्ट : अपनी आदत से मजबूर कपिल शर्मा एक बार फिर से अपनी टिप्पणियों के कारण बुरे फंसे नज़र आ रहे हैं । अपने चर्चित कपिल शर्मा शो में उन्होंने इस बार सृष्टि के प्रथम न्यायधीश भगवान श्री चित्रगुप्त को लेकर एक भद्दा मजाक किया। जिसको लेकर उनकी काफी छीछा लेदर हो रही है।

कायस्थ समाज के लोगो ने कपिल शर्मा के द्वारा अपने आराध्य देवता भगवान् श्री चित्रगुप्त के अपमान को लेकर देशव्यापी बवाल सोशल मीडिया पर मचा रखा है। कायस्थ समाज के कई सामाजिक संगठन कपिल शर्मा से सार्वजानिक माफ़ी माँगने की मांग पर अड़े हैं। दरअसल 28 मार्च को सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा ने सृष्टि के प्रथम न्यायाधीश भगवान चित्रगुप्त जी का भद्दा मजाक उड़ाया था।

आराध्य भगवान् श्री चित्रगुप्त का अपमान बर्दाश्त नहीं :राजीव रंजन प्रसाद 

सोनी चैनल पर प्रसारित कपिल शर्मा कॉमेडी शो में कपिल शर्मा द्वारा भगवान् श्री चित्रगुप्त का उपहास कर उनका अपमान करने को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने काफी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद प्रसाद के निर्देश पर महासभा ने राष्ट्रीय स्तर  पर कपिल शर्मा के खिलाफ मुहीम छेड़ रखा है। देश एवं विदेशो में रह रहे कायस्थ समाज के लोगो से उनके आराध्य के अपमान के विरोध में सोनी चैनल का बहिष्कार करने की अपील राजीव रंजन प्रसाद ने की है।

अभाकाम के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अतुल आनंद सन्नू ने बताया कि अभाकाम के द्वारा कपिल शर्मा के खिलाफ चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान में देश के कई राज्यों में वहां के अभाकाम की प्रदेश इकाइयों ने भगवान् चित्रगुप्त के अपमान की तीव्र भर्त्सना की है।

श्री सन्नू ने बताया कि महासभा एवं कायस्थ समाज के लोगो के द्वारा सोशल मीडिया में हजारो लोगो ने फेशबुक ,व्हाट्सएप एवं ट्वीटर पर कपिल शर्मा शो के विरोध में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद के द्वारा किये गए ट्वीट को रीट्वीट किया है एवं फेशबुक और व्हाट्सऐप पर उसे शेयर किया है। साथ हीं व्यक्तिगत तौर पर भी सोशल मीडिया के जरिये सोनी चैनल के बहिष्कार करने की अपील कायस्थ समाज के लोगो से की जा रही है। हालांकि सोनी चैनल ने 28 मार्च को प्रसारित हुए कपिल शर्मा शो के उस एपिसोड को अपने आर्काइव से हटा दिया है।

सार्वजनिक रूप से कायस्थों से माफ़ी मांगे कपिल शर्मा :अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 

किन्तु महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि अगर अपने अगले एपिसोड में कपिल शर्मा सार्वजनिक रूप से माफ़ी नहीं मांगते हैं तो महासभा कोरोना लॉकडाउन के ख़त्म होने के बाद कपिल शर्मा के खिलाफ अलग -अलग जगहों के न्यायालयों में मुकदमा  दायर करेगी।  इस कड़ी में उत्तराखंड में वहां के महासभा की स्थानीय इकाई ने कपिल शर्मा के खिलाफ एफ.आइ.आर. दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *