भगवान श्री चित्रगुप्त की मासिक पूजा हुई सम्पन्न, कोरोना की सावधानियों के साथ किया गया आयोजन

आज करोना के सावधानियों को ध्यान में रखते हुए कायस्थ वाहिनी द्वारा स्थानीय श्री चित्रगुप्त मंदिर में भगवान श्री चित्रगुप्त की मासिक पूजा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा के द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त की विधिवत पूजा अर्चना की गई विदित हो कि वाहिनी के द्वारा प्रत्येक महीने के पहले रविवार को भगवान श्री चित्रगुप्त की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है।

पूजा के पश्चात कायस्थ वाहिनी के गोपालगंज जिला ईकाई कि मासिक बैठक की गयी । मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा ने कहा है कि सबसे पहले हम उत्तर प्रदेश के एम एल सी चुनाव में सपा के टिकट से चुनाव में जीत हासिल करने वाले आशुतोष सिन्हा को उनकी जीत की बधाई देते हैं साथ ही धन्यवाद देते हैं वहां के कायस्थ समाज को कि आपने इस बार कुल को विजयश्री दिलवायी। समाज के अन्य जगहों पर रहने वाले लोग इससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनायी जाएगी जिसमें नेताओं के साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

बैठक की समाप्ति युवा सचिन सावन कुमार सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ आने वाले अतिथियों का धन्यवाद देते हूए सावन सिन्हा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी जयंती की तैयारियां शुरु है आप सब भी इसमें अपना सुझाव और सहयोग सुनिश्चित करें और कार्यक्रम को सफल बनावे।
इस अवसर पर प्रशांत कुमार सिन्हा, सुधांशु वर्मा, अंकुर श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार , विकास कुमार श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, अमित कुमार श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, राजीव रंजन के साथ ही साथ काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।
यह जानकारी जिला सचिव विकास कुमार श्रीवास्तव ने दी।

Related posts

Leave a Comment