भागलपुर पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग भागलपुर सैंडिस कंपाउंड ओपन थिएटर में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा भागलपुर में श्री आशीष भारती के द्वारा निशुल्क पुलिस पाठशाला का आयोजन की शुरुआत की गई जिसमें की वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर श्री आशीष भारती के तत्वाधान में सुचारू रूप से चालू किया गया श्री आशीष भारती ने बताया कि सफलता के तीन मूल मंत्र है जो के कठोर परिश्रम कड़ी मेहनत और जिज्ञासा के साथ पढ़ाई करने से सफलता मिलती है तथा मोबाइल को अपने से दूर रखने के लिए जानकारी दी तथा उन्होंने यह भी बताया कि मोबाइल जितना छात्र छात्राओं के लिए जरूरी है उतना नुकसान भी हैं इसीलिए ज्यादातर समय अपने किताब पर देने की कोशिश कीजिए ताकि सफलता आपको मिलेगी इस मौके पर मोटीवेशन शिक्षक रवीकान्त घोष थे । राजेंद्र यदुवंशी सर ने 370 धारा और 35a के बारे में जानकारी दिए इसके बारे में भी तथा पढ़ाई के सिलसिले में भी कई टिप्स दिए।
राजेंद्र चंद्रवंशी सर राजनीति और अर्थशास्त्र
विनय कुमार सुमन राजनीति इतिहास
डीपीओ डिस्ट्रिक एजुकेशन ऑफिसर भागलपुर एक्साइज इंस्पेक्टर असिस्टेंट ऑफिसर बैंक पी.ओ. बी.पी.एस.सी
अजय कुमार रासायन शास्त्र
गोपाल कुमार कुमार झा जेनरल नालेज
डॉ रवि शंकर हिस्ट्री असिस्टेंट प्रोफेसर तिलकामांझी भागलपुर
अखिलेश कुमार गणित शिक्षक
नील कमल मिश्रा एक्साइज सब इंस्पेक्टर भूतपूर्व सब एडिटर इन सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल
हेड क्वार्टर DY एसपी सुमित सर ट्रैफिक DY एसपी राकेश झा
हेड क्वार्टरDY एसपी ओम प्रकाश झा
डॉक्टर सुमन कुमार टीएनबी कॉलेज भागलपुर अर्थशास्त्र
तथा इस मौके पर भागलपुर के करीब हजारों छात्रों ने अपना फार्म भर कर अपना नाम दर्ज कराया और इस निशुल्क पाठशाला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मौके पर कई गणमान्य उपस्थित है और ग्रामीण भी मौके पर उपस्थित थे ।
भागलपुर से नवीन कुमार की रिपोर्ट ।