भागलपुर दानापुर इंटरसिटी का परिचालन रद्द

पटना। भारी बारिश के कारण पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के जमालपुर साहिबगंज रेलखंड के मध्य रेल पुलों के निकट पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर संचालित की जाने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इसके तहत 18 अगस्त को किउल से प्रस्थान करने वाली 03410 किउल मालदा टाउन स्पेशल, 19 अगस्त को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03409 मालदा टाउन किउल स्पेशल, 18 अगस्त को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 05554 जयनगर भागलपुर स्पेशल,19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05553 भागलपुर जयनगर स्पेशल, 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03419 भागलपुर मुजफ्फरपुर स्पेशल ,19 अगस्त को मुजफ्फ रपुर से प्रस्थान करने वाली 03420 मुजफ्फ रपुर भागलपुर स्पेशल,19 अगस्त को दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03236 दानापुर साहिबगंज स्पेशल तथा साहिबगंज से प्रस्थान करने वाली 03235 साहिबगंज दानापुर स्पेशल का परिचालन रद्द किया गया है। इसके अलावा 18 अगस्त कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 05955 कामाख्या दिल्ली स्पेशल, दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 05956 दिल्ली कामाख्या स्पेशल,19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02367 भागलपुर आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल,18 अगस्त को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02368 आनंद विहार टर्मिनस भागलपुर स्पेशल,17 अगस्त को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 03484 दिल्ली मालदा टाउन स्पेशल,18 अगस्त को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03483 मालदा टाउन दिल्ली स्पेशल, 18 अगस्त को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 03023 हावड़ा गया स्पेशल, 18 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03404 भागलपुर रांची स्पेशल, रांची से प्रस्थान करने वाली 03403 रांची भागलपुर स्पेशल सहित कुछ अन्य ट्रेनों को भी परिवर्तित मार्ग से परिचालित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कई ट्रेनों का आंशिक समापन व प्रस्थान किया गया है।

श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment