भागलपुर बनेगा वेब पत्रकारिता का राष्ट्रीय मंच, 27-28 दिसंबर को वेब मीडिया समागम-2025 सह WJAI का 7वां स्थापना दिवस

भागलपुरः शहर में 27 और 28 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय वेब मीडिया समागम-2025 का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) के 7वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी दिग्गज हस्तियों का महाजुटान देखने को मिलेगा।
आयोजन के दौरान डिजिटल और वेब पत्रकारिता की भूमिका, मीडिया की विश्वसनीयता, तकनीकी बदलावों के प्रभाव, सोशल मीडिया की चुनौतियां और संभावनाएं जैसे विषयों पर गोष्ठियां, संवाद सत्र और विचार-विमर्श होंगे। देश-प्रदेश से आए वरिष्ठ पत्रकार, वेब मीडिया विशेषज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, प्रशासनिक और अन्य क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां अपने विचार साझा करेंगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने बताया कि अंग प्रदेश की भूमि पर समागम का उद्देश्य वेब पत्रकारिता को सशक्त बनाना, पत्रकारों के अधिकारों और जिम्मेदारियों पर चर्चा करना तथा बदलते मीडिया परिदृश्य में नैतिक, जिम्मेदार और तथ्यपरक पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों और विशिष्ट योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
आगे श्री कौशल ने बताया कि विधान पार्षद विरेंद्र नारायण यादव, न्यूज-18 ग्रुप एडिटर ब्रजेश कुमार सिंह, पूर्व महानिदेशक भारतीय संचार संस्थान और पूर्व कुलपति, माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, सम्प्रति आचार्य माखनलाल प्रो0 (डॉ०) संजय द्विवेदी, सीनियर एडिटर, बिहार-झारखंड मनोज माल्यानिल, स्टेट हेड दैनिक भास्कर आलोक मिश्रा, कन्सल्टिंग एडिटर, बिहार आजतक सुजीत झा, वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश अश्क, एक्जक्युटिव एडिटर टीवी9 पंकज सिंह, एक्जक्युटिव एडिटर न्यूज नेशन पुनित पुश्कर, एडिटर न्यूज-18 जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश राजीव कमल, संपादक, अमर उजाला, बिहार कुमार ज्योति, सीनियर असिस्टेंट एडिटर, इंडियन एक्सप्रेस संतोष कुमार सिंह, इनपुट एडिटर न्यूज-18 बिहार-झारखंड ब्रजमोहन सिंह, संपादक जी0 बिहार-झारखंड स्वपनिल सोनल पंजाब केशरी डिजिटल बिहार प्रवीण झा, हेड कौशलेंद्र, ज्ञानेश्वर, पूर्व आईपीएस लेखक ध्रुव नारायण गुप्ता सहित वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया परिवार के तमाम सदस्य देशभर से शामिल हो रहे हैं। यह कार्यक्रम भागलपुर के लिए गर्व का विषय है और इससे न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर वेब मीडिया को नई दिशा मिलेगी। दो दिवसीय आयोजन में बड़ी संख्या में पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और आम लोगों के शामिल होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *