पटरियों के बीच मिट्टी कटाव के कारण रेल परिचालन बदलाव

पटना। साहेबपुर कमाल और उमेशनगर स्टेशनों के मध्य पटरियों के बीच मिट्टी कटाव के कारण इस रेलखंड पर संचालित की जाने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। साहेबपुर कमाल और उमेश नगर स्टेशनों के मध्य पटरियों के बीच मिट्टी कटाव को देखते हुए यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर इस रेल खंड से होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
8 सितंबर को 03368 सोनपुर कटिहार स्पेशल ट्रेन, 03316 समस्तीपुर कटिहार स्पेशल ट्रेन, 9 सितंबर को 03315 कटिहार समस्तीपुर स्पेशल, 03367 कटिहार सोनपुर स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से परिचालित किया जा रहा है।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *