फास्ट हेयर ग्रोथ के लिए प्याज का तेल हैं बेस्ट, जानिए रेसिपी

सर्दी में गर्म पानी का इस्तेमाल बालों को रूखा और बेजान बना देता है, कई बार बाल इतने ज्यादा टूटते हैं जिससे गंजे होने का डर लगता है। बालों के टूटने के लिए सर्दी में जितना गर्म पानी जिम्मेदार है उतने ही कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जिम्मेदार हैं। बालों को लंबा और घना बनाने के लिए उन्हें समय देने और धैर्य रखने की जरूरत होती है। समय के साथ आपके बाल लंबे हो जाते हैं और आप उन्हें मनचाहा स्टाइल भी दे पाती हैं, लेकिन अगर आपके बालों की ग्रोथ बहुत ही धीमी है तो यह आपको जरूर परेशान करता होगा। अपने बालों में प्याज के तेल लगाकर आप इनकी ग्रोथ की रफ्तार को तेज कर सकती हैं और उन्हें घना भी बना सकती हैं। प्याज बालों की जड़ों को मजबूत करने का काम करती है। प्याज का तेल ना सिर्फ बालों की ग्रोथ बढ़ाएगा बल्कि बालों को गिरने से भी रोकेगा। प्याज का तेल बालों को गहराई से कंडीशनर करके रूखे बालों को जानदार बनाता है, साथ ही डैंड्रफ भी दूर होती है। ये तेल बालों को झड़ने से रोकता है।

हम सभी बालों में रेगुलर ऑयलिंग और मसाज करने के फायदे जानते हैं। लेकिन प्याज का तेल में सल्फर की मात्रा काफी ज्यादा होती है। यह सल्फर प्याज के एक्सट्रैक्ट या ऑयल में पाए जाने वाले अमीनो एसिड्स में होता है। सल्फर एक तरह के हेयर प्रोटीन किरैटीन का हिस्सा होता है जो स्कैल्प सेल्स को फिर से बनाता है और हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है।

प्याज का रस निकालने के लिए आप सबसे पहले प्याज  ग्राइंडर का उपयोग कर प्याज का रस निकाल लें। एक पैन में नारियल तेल डालें और तेल में प्याज का रस डाल दें। इसे अच्छी तरह से मिला लें फिर ठंडा होने के बाद इसे छलनी से छानकर अलग से निकाल दें। प्याज के तेल को लगाने के लिए सबसे पहले आप बालों को दो भाग में बांट लें। इसके बाद आप तेल लें और अपने बालों की जड़ो में हल्के हाथों से लगाएं। थोडी देर बाद आप बालों पर शैंपू करें ताकि तेल बालों से निकल जाए।

Related posts

Leave a Comment