बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है और तमाम एग्जिट पोल में बिहार की सरकार बदलने की तरफ इशारा कर रही है. लेकिन इसी बीच मधुबनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.
दरसअल, शनिवार को बिहार के मधुबनी के बेनीपट्टी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे नीरज झा की कोरोना से मौत हो गई. लेकिन मृतक नीरज झा की पत्नी ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, बेनीपट्टी के मौजूदा बीजेपी प्रत्याशी, मंत्री विनोद नारायण झा और कांग्रेस विधायक भावना झा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके इशारे पर उनके पति को मार डाला गया है.
मृतक नीरज झा की पत्नी ने एक वीडियो वायरल करते हुए बताया है कि उनके पति नीरज झा शुक्रवार रात तक बिल्कुल ठीक थे.
सुनिये क्या कह रहीं हैं नीरज झा की पत्नी