नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंककर्मी आज 29 जूलाई को हड़ताल पर हैं। जिससे सामान्य बैंकिग के कामकाज पर असर पड़ेगा। केन्द्र सरकार के द्वारा सहायक बैंकों के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में विलय तथा घोषित बैंकिंग सुधारों के विरोध में इस हड़ताल का आह्वान किया गया है, जिसमें बैंक कर्मचारी और अधिकारी एक दिन की हड़ताल पर हैं।
शामिल बैंक और यूनियन
नौ बैंकों की कर्मचारी और आफिसर्स यूनियनों के प्रमुख संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक्स यूनियंस (यूएफबीयू) ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है, जिसमें बैंकिंग इंडस्ट्री की नौ यूनियन शामिल होंगी। कर्मचारी यूनियन में ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन, नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक यूनियन, बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, नेशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर, इंडियन नेशनल बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन और अधिकारियों के चार यूनियन में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन, आल इंडिया बैंक ऑफिसर कंफेडरेशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर कंफेडरेशन, नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर शामिल हैं।
प्रभावित
हड़ताल से चेक समाशोधन, नकद जमा और निकासी तथा अन्य सेवाएं प्रभावित होने के आसार हैं। यूएफबीयू 8 लाख बैंककर्मियों का प्रतिनिधित्व करता है। एसबीआई सहित ज्यादातर बैंकों ने ग्राहकों को सूचित कर दिया है कि 29 जुलाई को हड़ताल की वजह से सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
वार्ता विफल के बाद हड़ताल
एसबीआई ने बयान में कहा कि ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन तथा ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ फेडरेशन यूएफबीयू के सदस्य हैं। ऐसे में हड़ताल की वजह से बैंक का कामकाज भी प्रभावित होगा। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि 26 जुलाई को मुख्य श्रम आयुक्त के साथ सुलह सफाई बैठक से कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला। यदि उनकी मांगों पर विचार करती और उन्हें पूरा करती तो यूएफबीयू हड़ताल के आह्वान पर पुनर्विचार को तैयार था। हड़ताल की अपील में शामिल नेशनल आर्गनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स के उपध्यक्ष अश्वनी राणा ने कहा कि ‘सरकार इन बैंकों की 100 प्रतिशत मालिक नहीं है। लोगों के शेयर भी इनमें हैं इस लिए सरकार कोई निर्णय अपने आप नहीं कर सकती। हमारी मांग है कि सरकार को सभी पक्षों से बात करनी चाहिए और उसके बाद ही कोई निर्णय लेना चाहिए।’
हड़ताल में शामिल रहेंगे बैंक
बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको बैंक, देना बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सिंडिकेट बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, विजया बैंक, साउथ इंडियन बैंक, कर्नाटक बैंक, विदेशी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं को-ऑपरेटिव आदि बैंक शामिल हैं |