खोदावंदपुर/बेगूसराय बिहार सरकार के मोटर विरोधी दमनकारी नीतियों के खिलाफ 20 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के आह्वान पर पूरे प्रदेश में आगामी 14 सितंबर से अनिश्चित-कालीन ट्रकों का चक्का जाम किया जायेगा.
इसकी जानकारी देते हुए खोदावंदपुर ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शनिवार को जय माता दी ट्रांसपोर्ट खोदावंदपुर परिसर में बैठक आयोजित की गयी. वहीं प्रखंड उपाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर किये गये लॉकडाउन से परेशान ट्रक मालिकों को 1 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक रोड टैक्स पूर्णत: माफ करने, फिटनेस, परमिट, बीमा, लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की वैधता 31 मार्च 2021 तक बढ़ाने सहित कुल 20 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल किये जाने की बात कहीं.
मौके पर ट्रक ऑनर दीपक कुमार, रंजीत यादव, गणेश महतो, अजय कुमार, गुणीश सिंह, सुनील चौधरी, अर्जुन महतो, मोहन महतो, दुर्गेश कुमार, रंजीत कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे.
अभिषेक कुमार