पटना। ट्रेन में सफर करने वाले रेलयात्रियों को बेडरोल के लिए अभी और इंतजार करना होगा। रेलवे द्वारा इस बावत माकूल तैयारी नहीं होने के कारण यात्रियों को अभी बेडरोल मुहैया नहीं कराया जा रहा है। बेडरोल की धुलाई करने वाले लाउंड्री भी कोरोना में रेलवे द्वारा दिये गये निर्देश के बाद बंद हो गए हैं।
अब नए सिरे से लाउंड्री के लिए एजेंसी का चयन किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा ट्रेनों में बेडरोल मुहैया कराने की घोषणा तो 10 मार्च को की गयी लेकिन अभी ट्रेनों में मुहैया नहीं कराया गया है। कोविड के दौरान रेलवे द्वारा सभी ट्रेनों में सर्वप्रथम कर्टेन हटाने का निर्देश दिया गया था। उसके बाद यात्रियों को बेडरोल की सुविधा बंद की गयी थी। अभी रेलवे ने जब पुर्नबहाल करने का निर्णय लिया है तो सर्वप्रथम ट्रेनों में कर्टेन लगाए जाएंगे उसके बाद ही बेडरोल सुविधा पुर्नबहाल किया जाएगा।
बेडरोल सेवा की शुरुआत के लिए लाउंड्री चयन की निविदा प्रकाशित कर दी गयी है। लाउंड्री चयन किये जाने के बाद बेडरोल की व्यवस्था की जाएगी उसके बाद क्रमबद्घ तरीके से ट्रेनों में दिये जाएंगे। जैसे जैसे बेडरोल की आपूर्ति की जाएगी वैसे वैसे ट्रेनों में बेडरोल की सेवा शुरु की जाएगी लेकिन पूरी तरह से इस सेवा के बहाल किये जाने में कुछ वक्त लगेगा। वहीं ट्रेन मे बेडरोल सेवा पुर्नबहाल की खबर प्रकाशित किये जाने के बाद पाटलिपुत्रा से हरिद्वार के लिए यात्रा कर रहा एक परिवार बिना बेडरोल के ही ट्रेन पर सवार हो गया। जब ट्रेन में कोच अटेंडेंट ने बेडरोल नहीं मिलने की जानकारी दी तो पूरा परिवार परेशान हो गया।
पाटलिपुत्रा चंडीगढ़ एक्सप्रेस में बी-4 कोच में अपने परिवार के साथ सफर कर रहे संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे ने घोषणा तो किया लेकिन अभी तक इस सेवा को बहाल नहीं किया गया है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।