86 दिव्यांगों को दिए जाएंगे बैटरी चालित ट्राई साइकिल

पटना। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना अंतर्गत चलंत श्रेणी के दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने हेतु जिला पदाधिकारी पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग समिति की बैठक हुई।

सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग प्रभाकर कुमार पटेल द्वारा स्क्रीनिंग समिति के समक्ष स्थलीय जांचोपरांत प्राप्त 104 आवेदनों को उपस्थापित किया गया। स्क्रीनिंग समिति द्वारा अर्हता रखने वाले 86 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई तथा 18 आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया। अस्वीकृत होने वाले आवेदनों में मुख्य कारण 60 प्रतिशत से कम दिव्यांगता वाले दिव्यांगों द्वारा आवेदन किया जाना था।

इस योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में पटना जिला में 674 लोगों को अच्छादित करने का लक्ष्य समाज कल्याण विभागए बिहार सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। पटना जिला में अब तक 427 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 310 आवेदनों को पूर्व में ही निष्पादित किया जा चुका है तथा 104 आवेदनों पर स्क्रीनिंग समिति द्वारा आज विचार किया गया।

जिला पदाधिकारी डॉ सिंह द्वारा योजना का प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे इस योजना का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाया जा सके। इस योजना अंतर्गत लाभ हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाता है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के चलंत दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत से अधिक है समाज कल्याण विभाग के वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *