पटना। पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते बरौनी और ग्वालियर के मध्य साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी संख्या 01901 ग्वालियर-बरौनी फस्टिवल स्पेशल का परिचालन 15 अक्टूबर से 26 नबंवर तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा।
यह ट्रेन ग्वालियर से प्रत्येक शुक्रवार को 7 बजकर 25 मिनट पर खुलेगी तथा अगले दिन 8 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01902 बरौनी ग्वालियर पूजा स्पेशल का परिचालन 16 अक्टूबर से 27 नबंवर तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा।
यह ट्रेन बरौनी से प्रत्येक शनिवार को 9 बजकर 15 मिनट पर खुलकर अगले दिन 9 बजकर 30 मिनट पर ग्वालियर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 1, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण श्रेणी के 7 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।
श्वेता / पटना