कुम्हरार- स्थानीय विधायक के विरोध में लगे बैनर, प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर विक्षुब्ध नेताओं ने दिया था ज्ञापन

पटना शहर के कुम्हरार विधान सभा क्षेत्र में कई स्थानों पर स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा के विरोध स्वरुप बैनर लगाया गया है। इस बैनर में राजेन्द्र नगर की जनता या कुम्हरार की जनता के नाम से स्थानीय विधायक पर जल जमाव को लेकर निशाने पर लिया गया है। जलजमाव को लेकर राज्य सरकार और स्थानीय विधायक की खिलाफत का सिलसिला पिछले कई महीने से जारी है। हालाँकि इस क्षेत्र में जल जमाव से मुक्ति के लिए नाले का निर्माण कार्य आरम्भ हो गया है।

स्थानीय विधायक के विरोध में लगे बैनर

पटना साहिब लोकसभा के अतर्गत आने वाली यह एक महत्वपूर्ण सीट है। यह सीट बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है। इस सीट का प्रतिनिधित्व पूर्व में राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से लेकर पटना के पूर्व सांसद प्रो० शैलेन्द्र नाथ श्रीवास्तव तक कर चुके हैं।

इस बीच स्थानीय बीजेपी के विक्षुब्ध नेताओं ने कुम्हरार विधान सभा वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के मद्देनजर प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर कई जगहों पर ज्ञापन सौंपा। इसके लिए पिछले दिनों भाजपा प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री व प्रभारी बिहार भूपेन्द्र यादव, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पटना के सांसद व केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष व सासंद डॉ संजय जयसवाल, संगठन महामंत्री नागेन्द्र, शिवनारायण जी, स्वास्थय मंत्री मंगल पाण्डे को आवेदन पत्र सौंपा।

प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर दिया गया ज्ञापन

ज्ञापन सौपने वाले नेताओं का कहना है कि निवर्तमान विधायक अरुण कुमार सिन्हा लगातार कार्यकर्ताओं एवं कुम्हरार की जनता की अनदेखी कर रहे हैं और इसके विरुद्ध आमजनों में आक्रोश है, अगर पार्टी ने उन्हें एक बार फिर प्रत्याशी बनाया तो यह सीट पार्टी के हाथ से निकल जायेंगी।

गौरतलब है कि कुम्हरार विधान सभा की सीट बीजेपी के लिए सबसे सेफ सीट मानी जाती है। अरुण सिन्हा पिछले कई टर्म से यहाँ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसके बावजूद इस बार अपने कार्यकर्ताओं से हीं विरोध उनके लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *