लोन नहीं चुकाने पर मकान को किया सील

उमाशंकर, गया।

युनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया ने शम्भू शरण सिंह के मकान को सील कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन लिया था जो वह नहीं चूका पायें हैं।

गौरतलब है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जनकपुर मुहल्ले स्थित मधुमती आश्रम के पास रहने वाले शम्भु शरण सिंह ने युनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया से 40 लाख रुपए लोन लिया था। लेकिन रुपए नहीं चुकाने पर बैंक ने बुधवार को उसके मकान को सील कर दिया।

बैंक कर्मी ने बताया कि शम्भू शरण सिंह ने 30 जनवरी 1996 में बैंक से लोन लिये थे, जिसे नहीं चूका पाने पर बैंक ने ऐसी कार्रवाई की है। मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सीआई गोपाल दास व बैंक कर्मी की उपस्थिति में मकान को सील किया गया।

Related posts

Leave a Comment