बिहार में कोरोना का बलास्ट जारी, पटना में NTPC के 200 कर्मी व स्वजन मिले संक्रमित

बिहार में कोरोना का सीरियल ब्‍लास्‍ट कहर ढ़ा रहा है। इसके लिए जिम्‍मेदार भी आम लोग ही हैं। अगर हम अभी भी नहीं चेते तो आने वाले दिन और भयावह हो सकते हैं। आंकड़े डराने वाले हैं। राज्‍य में सक्रिय मरीजों की संख्‍या करीब 50 हजार हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस ने 41 लोगों की जान ले ली है। मृतकों में मधेपुरा का एक युवक भी शामिल है, जिसकी 10 दिन बाद ही शादी होने वाली थी। सर्वाधिक संक्रमितों के साथ राजधानी पटना तो कोरोना बम पर बैठा है।

 

बीते 24 घंटे के दौरान मिले 2672 पॉजिटिव मामलों के साथ पटना में 13 हजार से अधिक सक्रिय केस हो चुके हैं। चिंताजनक बात यह भी है कि संक्रमण दर बढ़कर करीब नौ फीसद हो चुकी है। इसके साथ स्वास्थ्य दर भी गिरकर 84.52 फीसद हो गई है।

 

पूर्व मंत्री व जेडीयू विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी के निजी सहायक शुभम सिंह का खुलासा- समय पर सही इलाज नहीं होने के कारण हुई मौत। जांच रिपोर्ट मिलने में हुआ विलंब।

 

पटना के बाढ़ स्थित एनटीपीसी में करीब 200 कर्मी व उनके स्‍वजन कोरोनावायरस संक्रमित हो गए हैं। इसका असर बिहार में बिजली की आपूर्ति पर पड़ सकता है। बिहार के अलावा झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ जिले भी इससे प्रभावित हो सकते हैं।

 

शेखपुरा जिला में कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षण वाले में एक शिक्षक की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। एक पखवारे के अंदर तीन शिक्षकों और एक शिक्षिका के पति की मौत हो चुकी है। मृतक शिक्षक साकेत कुमार शेखपुरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बघैया कुसुम्भा में पदस्‍थापित थे।

 

मधेपुरा में एक युवक की शादी से 10 दिन पहले कोरोना से मौत हो गई। शादी की शॉपिंग कर दिल्‍ली से लौटने के बाद जब तबीयत बिगड़ी तब उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

देर रात दैनिक जागरण के वरीय पत्रकार संदीप कुमार मिश्रा की मौत कोरोनावायरस संक्रमण हो गई। वे किडनी के भी मरीज थे और डायलिसिस पर थे।

 

राज्य स्वास्थ्य समिति ने सोमवार की शाम बुलेटिन जारी कर बताया कि सोमवार को 45-59 उम्र के 43326 और 60 से अधिक उम्र के 34402 लोगों को टीके की पहली डोज दी गई। जबकि इसी क्रम में टीकाकरण केंद्रों पर 45-59 उम्र के 7396 और 60 से अधिक उम्र के 16257 लोगों को टीके की दूसरी डोज भी दी गई। एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका दिए जाने की तैयारी है। इसके बाद टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी।

 

जानलेवा बनी कोरोना की दूसरी लहर

कुल मिलाकर कोरोनावायरस की यह दूसरी लहर यह जानलेवा साबित हो रही है। बीते 24 घंटे में संक्रमण की वजह से प्रदेश में 41 लोगों की जान गई है। इनमें पूर्व मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के विधायक मेवालाल चौधरी भी शामिल हैं। एक साल में कोरोनावायरस के कारण 1790 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts

Leave a Comment