दिल्ली डायरी : बैठे शिव जी

  1. कमल की कलम से

अपनी दिल्ली

दिल्ली के प्रसिद्ध शिव मंदिरों की सैर में आज आपको लेकर चलते हैं एक बहुत ही छोटे से शिव मंदिर के सैर को जहाँ शिव , हनुमान और माता जी की बड़ी बड़ी प्रतिमा मन्दिर के ऊपर विराजति है.

दिल्ली गेट में स्थित यह शिव मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यह आसफ अली मार्ग पर अंदर की तरफ बीच बाजार में बहुत भीड़ भाड़ वाली जगह पर स्थित है.

शिव मंदिर के इतिहास के बारे में पूछने पर कोई बता नहीं पाया. किसी को यह ठीक से ज्ञात नहीं परन्तु इस मंदिर का नाम दिल्ली के पुराने मंदिरों में आता है. यह शिव मंदिर दिल्ली के ऐतिहासिक इमारत दिल्ली गेट के पास स्थित है. मंदिर के आसपास भीड़भाड़ वाले स्थान के बावजूद, यह बड़ी संख्या में शिव भक्त दर्शन व पूजा हेतु इस मंदिर में आते है, और अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए प्रार्थना करते हैं.
मंदिर की पहचान, मंदिर की छत पर शिव जी की विशाल नीले रंग की प्रतिमा है.

यह शिव मंदिर बहुत छोटा मंदिर है. मंदिर के बीच में एक पीपल का पेड भी है. इस शिव मंदिर में माता कालका, भगवान हनुमान व भगवान भैरव की मूर्ति भी विराजमान है. काल भैरव भगवान शिव के विनाशकारी पक्ष का चिंतन है. काल भैरव की नीली दिखने वाली पत्थर की मूर्ति आकर्षण और बल के लिए होती है.

एक कोबरा गर्दन के चारों ओर झुका हुआ है, भैरव के होंठ, जो रंगों में लाल रंग में दिखते हैं.
श्री शिव मंदिर दिल्ली गेट का इतिहास पौराणिक अतीत की याद दिलाता है और मंदिर के आध्यात्मिक वातावरण में भक्तों को मन और हृदय की शांति प्रदान की जाती है.

ग्रीष्मकाल में प्रातः 05.00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक.
जबकि सर्दी में सुबह 06:00 बजे से शाम 09:30 बजे तक मन्दिर खुली रहती है.

कैसे पहुँचें ?

निकटतम मेट्रो रेलवे स्टेशन: आईटीओ.
और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन तो 100 मीटर की दूरी पर ही है.

बस स्टैंड दिल्ली गेट है जहाँ से
118 , 190 , 729 , 204 , 210 , 213 , 214 , 210 , 216 , 241 , 260 , 261 , 307 , 308 , 404 , 405 , 409 , 411 , 419 नम्बर की बस गुजरती है.

निजी सवारी से जाने वालों के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. अपनी सुविधानुसार बाहर मार्किट में अपने रिस्क पर गाड़ी पार्क कर सकते हैं.

Related posts

Leave a Comment