धोनी की 5 साल की बेटी को मिली धमकी, बढ़ाई गई माही के घर और फार्म हाउस की सुरक्षा

आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी  के खिलाफ सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स और परिवार को धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. ये काफी परेशान करने वाली बात है लेकिन यह सच है कि आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की नाकामी को लेकर सोशल मीडिया ट्रोल्स पर किसी ने उनकी पांच साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करने जैसी घृणित धमकी दी है. धोनी की पत्नी साक्षी को उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर यह धमकी मिली. जिसके बाद रांची  के सिमलिया रिंग रोड स्थित धोनी के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. अभद्र टिप्पणी करने वाले को पुलिस की चेतावनी दी गई है और कहा गया है कि जल्द ही ऐसा कमेंट करने वाला शख्स कानून की गिरफ्त में होगा. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा है कि कानून के हाथ लंबे हैं और जल्द ही शख्स सलाखों के पीछे होगा.

वर्तमान में सोशल मीडिया काफी जहरीली हो चुकी है. बददिमाग लोग किसी पर भी बिना सोचे समझे कीचड़ उछालने और अमर्यादित टिप्पणी करने से बाज नहीं आते हैं. लोगों को यह नहीं भुलना चाहिए कि क्रिकेट एक खेल है और इसे मनोरंजन के तौर पर लेना चाहिए लेकिन लोग यह भूल कर मर्यादाओं को ताक पर रख देते हैं.

सोशल मीडिया पर विजय नाम के एक सिरफिरे की ओर से मिली धमकी के बाद अभी तक पुलिस में औपचारिक रूप से कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी है. वहीं, इस धमकी के बाद रांची पुलिस सतर्क हो गई है. धोनी के सिमलिया स्थित फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई है. सिमलिया इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है. साथ ही धोनी के घर के बाहर स्टैटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति भी कई है. एमएस धोनी के रांची के हरमू और सिमलिया स्थित दोनों आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

इधर, सोशल मीडिया पर रांची के युवराज महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा को लेकर की गई गंदी टिप्पणी और दी गयी धमकी पर झारखंड स्टेट किक्रेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने कड़ी निंदा व्यक्त किया है. शाहदेव ने कहा कि झारखंड के माही ने अनेक अवसरों पर क्रिकेट के रणभूमि में पुरे भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है और ऐसे में उनपर या उनकी बेटी पर की जा रही गंदी टिप्पणियां को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कैप्टन कूल और उनकी बेटी जीवा पर की गई टिप्पणी बर्दाश्त योग्य नहीं हैं, टिप्पणी करने वाले पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *