‘बधाई दो’ का कॉमिडी से भरपूर ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों मे आएगी फिल्म

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर द्वारा अभिनीत फिल्म ‘बधाई दो’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म एक मजेदार कॉमिडी है, इस ट्रेलर में गुंभीर मुद्दें को आसानी के साथ दिखाने की कोशिश की गई है, जो इस ट्रेलर को अंत तक देखने के लिए उत्साहित कर देगा। इस फिल्म में सीमा पहवा, लवलीन मिश्रा, नितीश पांडे और शशि भूषण भी हैं। यह फिल्म 2018 में आई ‘बधाई हो’ का सीक्वल है।

इस फिल्म के जरिए मेकर्स राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर को पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ ला रहे हैं। ये जो़ड़ी को पर्दे पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस बात का अंदाजा ट्रेलर से लगाया जा सकता है। फिल्म में भूमि पेडनेकर ने एक पीटी टीचर का रोल प्ले किया है, जो देश के लिए खेलना चाहती है। वहीं राजकुमार राव एक पुलिसवाले बने हैं।

ट्रेलर में देखा जा सकता है कि भूमि पेडनेकर एक लेस्बियन के रोल में हैं और वह शादी नहीं करना चाहतीं। लेकिन उनका परिवार शादी के लिए फोर्स करता है। इसके बाद भूमि पेडनेकर के किरदार की मुलाकात राजकुमार राव से होती है, दोनों की शादी हो जाती है। वहीं शादी के बाद दोनों के परिवार उन्हें फैमिली प्लानिग करने के लिए भी दबाव बनाते हैं। फिल्म की कहानी पुलिस अधिकारी शार्दुल और पीटी टीचर सुमन के वैवाहिक जीवन के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी।

कॉन्विनियंस की शादी में शामिल होना और रूममेट्स के रूप में रहना, इस जोड़ी के बीच कॉमिडी से भरी स्थितियों की ओर ले जाता है जो इसे एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर बनाता है। इसमें न केवल कॉमेडी और इमोशन्स की भरमार है, बल्कि यह फैमिली ड्रामा है जो सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषय से भी संबंधित है।

साथ ही ट्रेलर में फिल्म को लेकर ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया गया है, फिल्म का विषय “लैवेंडर विवाह” के कांसेप्ट को सूक्ष्मता से उजागर करता है। बीते दिनों ‘बधाई दो’ के मेकर्स ने फिल्म की लीड जोड़ी का फर्स्ट लुक और मोशन पोस्टर रिलीज़ किया था, जिसने दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट पैदा कर दी थी। आज ट्रेलर के रिलीज के साथ इंतजार की घड़ी खत्म हो गई।

हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा निर्देशित बनी फिल्म 11 फरवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हले ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होनी थी लेकिन फिल्मनिर्माताओं कई कारणों के चलते रिलीज डेट को स्थगित कर दिया।

Related posts

Leave a Comment