पूर्णिया:-रूपौली विधानसभा की निर्वतमान विधायक सह बिहार सरकार की गन्ना उद्योग मंत्री बीमा भारती ने प्रखंड क्षेत्र के भौवा प्रबल पंचायत का दौरा कर बाढ़ग्रस्त और कटाव स्थल टोपड़ा बिन्द टोली की स्थिति का जायजा लिया। कटाव स्थल का जायजा लेने के दौरान वहां उपस्थित ग्रामीणों का एक जत्था ने मिलकर अपने नारकीय स्थिति से अवगत कराते हुए यथाशीघ्र निदान की मांग की। जबकि कटाव में नदी के गर्भ में समा चुकी परिवार के आशियाने को किसी सुरक्षित स्थान पर एक साथ विस्थापित के रूप में बसाने की मांग की गई।
जहां निर्वतमान मंत्री भारती ने लोगों को आश्वस्त करते हुए सभी पीड़ित परिवार को एक सुरक्षित जगहों पर विस्थापित करने की बात कही। मंत्री ने कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों को कई तरह की समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। लोगों की इन समस्या के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर है। सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को शीघ्र ही विभिन्न तरीके से मदद करवायी जायेगी।
उन्होंने सभी लोगों से धैर्य से काम लेने की अपील किया और कहा कि आपलोगों के लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। बता दें कि नदी की विनाश लीला प्रत्येक वर्ष टोपड़ा, बिन्द टोपड़ा, साधुपुर, बिजय, बलिया, लालगंज आदि गांव के वासियों को जिल्लत भरी जिन्दगी जीने को विवश करती आ रही है। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा ससमय कटाव निरोधक समुचित कार्य को सम्पादित नहीं किया जाता है। वहीं श्रीमती भारती ने कटाव स्थल से आपदा प्रबंधन विभाग से बात कर यहां के स्थिति से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द कटाव निरोधक कार्य को मूर्त रूप देने की बात बताई गई।
जबकि उपस्थित लोगों को यथाशीघ्र कटाव रोधी कार्य का भरोसा दिलाया। इस दौरान सामाजिक दूरी का पूरी तरह से सभी लोगों ने पालन किया।