बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रुपये के लेन-देन को लेकर सगे भाई ने अपने भाई की ही गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसका पुलिस टीम ने पर्दाफाश करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं वरिष्ठ अधीक्षक द्वारा हत्या का सफल अनावरण करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लापुर चमारी में खेत पर पैंतीस वर्षीय अंगद सिंह की खेत में बने टयूबबैल पर चौदह जुलाई की शाम सात बजे गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की थाने में तहरीर मृतक के भाई नन्हें उर्फ कुंवरपाल ने अपनी भाभी सुमन व भाभी के मौसेरे भाईयो जसवीर, पप्पू, उमेश पुत्रगण प्रताप सिंह व एक अज्ञात के खिलाफ दी थी। नन्हें ने तहरीर देते हुए कहा था कि इन्हीं लोगों ने उसके भाई की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने मृतक के भाई नन्हें उर्फ कुंवरपाल से जब कड़ाई से पूछताछ की तो वह पुलिस के सामने टूट गया और उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया।
अभियुक्त नन्हें उर्फ कुंवरपाल ने बताया कि उसका भाई बरेली में अपनी पत्नी के साथ पांच साल से रह रहा था वह कभी-कभार ही गांव आता था। वह बीस दिन पहले पत्नी से झगड़ा करके गांव आ गया था। बाप के खत्म होने के बाद उनकी तेरहवीं में मैंने रूपये खर्च किये थे जिसके अठारह हजार रूपये अंगद सिंह से लेने थे, लेकिन उसका भाई अंगद सिंह उसके पैसे नहीं दे रहा था। जब उसका भाई अंगद सिंह खेत के ट्यूबबैल पर था तो उसने उससे रुपये मांगे तो उसके भाई ने उसके ऊपर तमंचा तान दिया तो उसने अपने भाई अंगद सिंह से तमंचा छीनकर उसे गोली मारकर हत्या कर दी और जमीन को अपने कब्जे में लेने के चक्कर में अपनी भाभी व उनके घर वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी।
एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। इसलिए गिरफ्तार करने वाली टीम कोतवाल विनोद कुमार चाहर, एसआई शिवेंद्र सिंह भदौरिया, एसआई महावीर सिंह, कांस्टेविल महेश, कांस्टेविल धर्मेंद्र को दस हजार रूपये के नकद पुरस्कार देने घोषणा की है।
बदायूं से भारत पोस्ट और बिहार पत्रिका के लिए दिनेश ठाकुर की रिपोर्ट
देखें वीडियो