खोदावंदपुर/बेगूसराय. सूर्योपासना के महापर्व छठ के मद्देनजर क्षेत्र में सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओ द्वारा गरीब छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरण का सिलसिला लगातार जारी है.
इसी सिलसिले में गुरुवार को पूर्व मुखिया टिंकू राय के नेतृत्व में बाड़ा पंचायत की मुखिया बेबी देवी ने सैकड़ों महिला छठव्रतियों के बीच साड़ी और नारियल का वितरण किया. मुखिया श्रीमति देवी ने बताया कि आस्था, विश्वास और सामाजिक समसरता का प्रतीक डाला छठ लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार करता है. क्या गरीब क्या अमीर.
सभी तबकों द्वारा एक ही समय और एक साथ भगवान भास्कर का उपासना और पूजा किया जाता है.लोगों की एकजुटता किसी न किसी रूप में लोगों के बीच एक संदेश देता है.
उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति छठ पर्व के शुभ अवसर पर गरीब छठव्रतियों के बीच कपड़ा व पूजन सामग्री की वितरण कर रही हूँ. विगत कई वर्षों से वह इस कार्य को करतीं आ रही है. छठव्रतियों को मदद पहुंचाने के उदेश्य से सामाजिक सरोकार से जुड़ी इस कार्य को अरसे से करती आ रही है.
इस मौके पर बालेश्वर झा, राम जपो दास, गया प्रसाद महतो, सीता राम चौधरी, डॉ लुकमान हकीम, कमलदेव सहनी समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.