“चेंज ए लाइफ” कर रही है अपने दायित्वों का निर्वहन, बच्चों की सुविधा हेतु संस्थापिका पुष्पा सिंह ने शाहपुर के विद्यालय को दिया पेयजल की मशीन

पुष्पा सिंह

कोरोना महामारी को लेकर पूरी दुनिया परेशान है। अर्थ व्यवस्था की कमर टूट चुकी है। ऐसे में कई सामाजिक संगठन बढ़-चढ़ कर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। पटना की “चेंज ए लाइफ” सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ने भी इस महामारी में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सामाजिक कार्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है।

 

इसी क्रम में संस्था की संस्थापिका पुष्पा सिंह ने पटना के दाउदपुर स्थित “सिया राम सिंह यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय” शाहपुर में स्कूली बच्चों के लिए पेयजल की मशीन उपलब्ध कराया।

संस्था की संस्थापिका पुष्प सिंह ने कहा कि करोना की वजह से फिलहाल सभी स्कूल, कॉलेज, एवं संस्थायें बंद है, पर जब भी शिक्षण संस्थानें खुलेंगे तब बच्चों को साफ़-सफाई और स्वच्छ वातावरण का पूरा ख्याल रखना पड़ेगा। बच्चों के स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ जल की भी आवश्यकता पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि इसी सोच को साकार करने के लिए उन्होंने स्कूल को पेयजल की मशीन दी। इससे बच्चे जब स्कूल आए तो उन्हें स्वच्छ पानी मिले। इस मशीन से गर्मी के दिनों में ठंडा पानी और ठण्ड के दिनों में गर्म पानी मिलेगी। इससे निश्चित तौर पर बच्चे राहत महसूस करेंगे।

इस अवसर पर संस्था की सदस्या वहीदा अहमद और प्रतिभा सिंह ने कहा “चेंज ए लाइफ” संस्था इस तरह के सामजिक कार्यों को अक्सर करती है और इसमें हमारी संस्थापिका पुष्पा सिंह जी का अहम रोल होता है। सामाजिक कार्य में हमारे द्बवारा बच्चों के भविष्य का ख़ास ख्याल रखा जाता है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक समेत सभी सहयोगी और गणमान्य लोग उपस्थित थें।

Related posts

Leave a Comment