मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मनमोहन गांव के समीप बछराजा नदी में डूबने से एक युवक की मृत्यु हो गयी है।
मृतक की पहचान मनमोहन गांव निवासी नरेश साह के बीस वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रुप में किया गया है।
दरअसल रविवार करीब दस बजे युवक गांव के बगल में बछराजा नदी में स्नान करने गये थे, जहां पानी अधिक होने के कारण युवक नदी में डूब गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने नदी में खोजबीन शुरू की।
इधर घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ मंजु कुमारी कणकण, सीओ सुमन सहाय एवं थानाध्यक्ष इंदल यादव गोताखोर को लेकर घटना स्थल के लिए रवाना हुए, जहां मनमोहन गांव पहुंचे ही थे। तब तक ग्रामीणों के द्वारा युवक को नदी से ढूंढ निकाला जा चुका था।
आनन-फानन में परिजनों ने प्रशासन की सहयोग से उक्त युवक को पीएचसी बासोपट्टी लाया गया, जहां पीएचसी प्रभारी डाॅ० शिला आजाद ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया की करीब डेढ़ घंटे तक नदी में ढूंढने के बाद युवक मिला था। वहीं मौत की खबर सुनते ही पुरे पीएचसी का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है, गांव में मातम पसरा हुआ है।
इस बावत थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया की परिजनों के द्वारा शव को पोस्टमार्टम करने से इंकार किया गया, और उनलोगोंं के द्वारा पंचनामा बनाकर दे दिया गया है।