युवा सेना संगठन ने बच्चों के हौसला को बढ़ाने के लिए एक अच्छी सोच बनाई

मधुबनी /फुलपरास:- इस महामारी के समय सबसे ज्यादा असर बच्चों के शिक्षा पर पड़ा है। बच्चों के एक साल का भविष्य अंधकारमय सा लग रहा है। इस महामारी में युवा सेना संगठन ने बच्चों के हौसला को बढ़ाने के लिए एक अच्छी सोच बनाई।

युवा सेना संगठन के लोगों ने फुलपरास के पश्चिम टोल में जाकर सैकड़ों बच्चों से बातचीत किया। संगठन के सदस्यों ने बच्चों को पढ़ने के प्रति जागरूक किया।

संगठन की तरफ से सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया। बच्चे भी कॉपी, पेंसिल, कटर, रबर और स्लेट पाकर उत्साहित थें। सदस्यों ने पढाई के लिए बच्चों का मनोबल भी बढ़ाया ।

विज्ञापन 

Related posts

Leave a Comment