रक्षाबंधन के दिन बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत वितरण समग्री के साथ पहुंचे समाजसेवी

मशरख:-मसरख थाना अंतर्गत बहरौली चांद बरवा अरना सपही बलुवा पदमौल करण कुदरिया बारो पूर इलाके में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच आज रक्षाबंधन के दिन पवार ट्रेवल्स के मालिक व चाँद बरवा निवासी समाजसेवी तारा सिंह की तरफ से राहत सामग्री का वितरण किया गया आज इन इलाकों में फिल्म अभिनेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंन सिंह की पत्नी ख्याति सिंह की टीम भी राहत सामग्री वितरित करते नजर आई. बिग गंगा चैनल के एंकर पत्रकार अनूप नारायण सिंह अमनौर, मढ़ौरा, तरैया मशरख पानापुर इलाके के सैकड़ों बाढ़ प्रभावित गांवों के सहायता के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं जिसके तहत वे देशभर के स्वयंसेवी संगठनों को इन क्षेत्रों में बाढ़ से तबाह हुए लोगों की सहायता के लिए आगे आने का आमंत्रण दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी पहल पर विश्व सनातन संसद पटना नव अस्तित्व फाउंडेशन बिहारी हेल्पलाइन अभिनेत्री पाखी हेगड़े,आनारा गुप्ता व भारतीय विकास मिशन जैसे संगठनों ने इन इलाकों में राहत कार्य चलाने की स्वीकृति दी है भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री ख्याति सिंह की तरफ से आज मसरख और पानापुर प्रखंड में पावरोटी ड्राई फ्रूट ब्लीचिंग पाउडर ओआरएस का घोल दर्द निवारक दवाएं वितरित किया गया जबकि पवार ट्रेवल्स के मालिक और समाजसेवी तारा सिंह की तरफ से लगातार दूसरे दिन खाने-पीने की वस्तुएं नगद राशि तथा जरूरतमंद लोगों को दवाएं वितरित की गई।
पत्रकार अनूप नारायण सिंह ने बताया कि बिहारियों के लिए मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद तक भी मैसेज पहुंचाया गया है तुरंत वहां से भी सार्थक पहल की उम्मीद है उन्होंने कहा कि सभी संगठन व सहायता करने वाले लोगों से अपील की गई है कि वह अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से सीधे क्षेत्र में जाएं और लोगों की मदद करें किसी भी तरह की कोई दान राशि स्वीकार नहीं है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की पत्नी ख्याती सिंह ने मशरख प्रखंड के आधा दर्जन गांवों को जहां बाढ़ से ज्यादा बर्बादी हुई है गोद लेने की भी इच्छा जताई है जिसके तहत उन गांवों के लोगों के लिए खाने पीने की वस्तुएं और बाढ़ का पानी निकलने के बाद पुनर्वास के लिए भी मदद की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment