आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) अगली जंग के लिए तैयार : मनोज कुमार

पटना: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पटना के होटल पाटलिपुत्र निर्वाण में, भीम आर्मी भारत एकता मिशन संस्थापक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) चन्द्रशेखर आजाद के आदेश अनुसार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) बिहार इकाई की सूचना एवं घोषणा बिहार प्रदेश के मुख्य प्रभारी एवं सदस्य, राष्ट्रीय कोर कमेटी माननीय रामे प्रधान द्वारा जारी की गई. जारी की गई सूची के अनुसार मनोज कुमार को प्रदेश अध्यक्ष एजाज अहमद सिद्दीकी, प्रदेश महासचिव, टुल्लू रावत प्रदेश उपाध्यक्ष, नरेश राम प्रदेश संगठन सचिव, विनय कुमार पासवान प्रदेश कोषाध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता पद पर सन्दीप राम एव फरहान अम्बेडकर को नियुक्त किया गया.

रामे प्रधान ने मीडिया को बताया कि नए पदाधिकारियों को आगामी तीन महीने के अंदर सभी 38 जिलो में बूथ कमेटी तक का दायित्व सौंप दिया जाएगा. रामे प्रधान ने यह भी बताया कि पंचायत के त्रिस्तरीय चुनाव में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) मजबूती के साथ उतरेगी और बहुजन समाज को जमीनी स्तर तक सशक्त नेतृत्व प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *